20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्यूटर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक- देखें वीडियो

- कन्या महाविद्यालय के सामने कंप्यूटर की दुकान में लगी आग- लोगों के तमाम प्रयासों के बावजूद काफी देर में पाया जा सका काबू- आग लगने के कारणों की नहीं है जानकारी

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Deepesh Tiwari

Feb 12, 2023

fire_on_computer_shop.png

सीधी। शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय के सामने संचालित एक कंप्यूटर दुकान में रविवार को आग लग गई। जिसके चलते इस दुकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की ओर आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन आग तेज होने के चलते उस पर आसानी से काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में दुकान में रखी लाखों की कम्प्यूटर सामग्री जलकर खाक हो गई है ।

जानकारी के अनुसार यह दुकान छुहिया निवासी अतुल द्विवेदी की है। कन्या महाविद्यालय के सामने एक बड़ी गुमटी में वह यह कंप्यूटर की दुकान संचालित करते हैं। वहीं आज यानि रविवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट अथवा अन्य कारणोंवश दुकान में आग लग गई। इस आग के चलते यहां दुकान के अंदर रखा कंप्यूटर,प्रिंटर व फोटोकॉपी मशीन सहित अन्य कई इनसे जुड़े हुए उपकरण पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद जब तक इस आग पर काबू पाया जा सका, तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जल चुका था। यहां मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेश मिश्रा, अनिल पाण्डेय और संदीप द्विवेदी रिंकूं सहित पचासों की संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों द्वारा दुकान संचालक अतुल द्विवेदी को सांत्वना देते हुए सरकारी मदद से उसकी दुकान पुनः शुरू करवाने की बात कही गई।

पूरी घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, इस समय अपनी कंप्यूटर ऑनलाइन दुकान पर संचालक अतुल दुबे काम कर रहे थे, इसी समय अचानक दुकान में आग लग गई जिसकी वजह से वह दुकान को छोड़कर बाहर भाग गए। दुकान को आग से बचाने के लिए उन्होंने तमाम कोशिश की लेकिन दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि किसी की हिम्मत अंदर जाने कि नहीं हुई। हालांकि लोगों ने तत्काल नगर पालिका प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आप आती तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी।

लाखों रुपए का हुआ नुकसान
दुकान संचालक अतुल द्विवेदी के अनुसार दुकान में लगी आग से मेरा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है। मेरे दुकान में एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर और उससे जुड़े हुए सामान रखे थे। जिनकी कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है, वही दुकान संचालक का रो-रो कर बुरा हाल है।