17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल स्टोर के बाद किराना की दुकान को किया गया सीज

मेडिकल स्टोर के बाद किराना की दुकान को किया गया सीज, दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का नहीं कराया जा रहा पालन, अस्पताल चौक के पास संचालित हल्दीराम किराना स्टोर को प्रशासन ने किया सीज

2 min read
Google source verification
log dowen

दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का नहीं कराया जा रहा पालन

सीधी। प्रशासन के तमाम कवायद के बाद भी लोग अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दुकानों में सामान की खरीदी करते समय निर्धारित सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है वहीं इसके पीछे दुकानदार भी कम जिम्मेदार नहीं है उनका मानना होता है कि अभी कोई प्रशासनिक अमला नहीं देख रहा है इसलिए जल्दी से सामान देकर ग्राहकों को विदा कर दिया जाए, किंतु इस भीड़ मे कोरोना वायरस फैलने के आसार कितने अधिक रहते हैं इस बात से ग्राहक व दुकानदार दोनो जान बूझकर अनजान बने हुए हैं। इस लापरवाही को लेकर पत्रिका केे द्वारा एक अप्रैल को ही शीर्षक बाजारो मे सोशल डिस्टेंस बनाने की कोसिश नाकाम में समाचार का प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, उसके बाद प्रशासन ने इस ओर बाजार मे ध्यान देना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीधी द्वारा 14 अप्रैल तक संपूर्ण सीधी जिले को लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कुछ शिथिलताएं भी प्रदान की गयी हैं, जिनमें मेडिकल स्टोर, किराना दुकानें, फल एवं सब्ज़ी की दुकानें आदि सम्मिलित हैं। लेकिन उक्त दुकानों को भी सोशल डिस्टैंसिंग के मानकों के पालन के निर्देश दिए गए हैं, जैसे दुकान में किसी भी समय केवल दो व्यक्ति विक्रेता एवं क्रेता उपस्थित रहेंगे तथा क्रेताओं एवं विक्रेताओं के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देशों के उल्लंघन पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किंतु इस निर्देश का पालन करना क्रेता व विक्रेताओं के द्वारा नहीं किया जा रहा है बल्कि सामान खरीदने की होड़बाजी मे दुकानों के काउंटर में एक साथ डट जाते हैं, आपस मे सटे होने के कारण कोरोना वायरस फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है।
हल्दीराम किराना स्टोर को किया गया सीज-
सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अस्पताल चौराहा स्थित लकी हल्दीराम प्रोविजन किराना दुकान को तहसीलदार गोपदबनास लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में सील कर दिया गया है। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसीलदार ने बताया कि जॉच के दौरान उक्त किराने की दुकान के अंदर चार व्यक्ति उपस्थित थे। इसके साथ ही दुकान के बाहर उपस्थित क्रेताओं द्वारा भी सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। लॉक डाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण उक्त दुकान को संपूर्ण लाकडाउन अवधि के लिए सील कर दिया गया है। तहसीलदार ने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कई दुकानों पर मेहरवानी-
शहर से लेकर गांव तक संचालित कई किराना, मेडिकल व सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर पत्रिका के द्वारा तस्वीर सहित प्रकाशन कर लापरवाही का उजागर किया गया था किंतु प्रशासन के द्वारा इस लापरवाही पर सतत नजर नहीं रखी जा रही है जिसके कारण पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।