22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल अक्षत रेसीडेंसी 11 दिन से लगातार नि:शुल्क भोजन कर रहा है तैयार

नगर पालिका के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Hotel Akshat Residency is serving free food continuously for 11 days

Hotel Akshat Residency is serving free food continuously for 11 days

सीधी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घोषित किए गए लॉक डाउन में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन जनसेवा के कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं। इसमें शहर के व्यापारी भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अपने लजीज भोजन के लिए प्रसिद्ध सीधी का अक्षत होटल पिछले 11 दिनों से लगातार नि:शुल्क 100 पैकेट दोपहर का भोजन नगरपालिका को सौंप रहा है। यह भोजन जो श्रमिक निगरानी में रखे गए हैं उनके लिए जा रहा है। अक्षत होटल के संचालक समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा ने कहा कि यह हमारा प्रथम दायित्व है, हमने सबकुछ समाज से ही प्राप्त किया है और आज अगर मौका मिला है समाज के लिए कुछ करने का तो हम पीछे क्यों हटें। यह भोजन राजेश सिंह की निगरानी में विनोद यादव द्वारा बनाया जा रहा है व उनके के सहयोग साथी दान बहादुर यादव, महेश, विनायक, आशीष, शक्तिमान, मुरली, सतीश द्विवेदी, हंसराज शुक्ला, प्रवीण, पिंटू, मनोज व गोलू बढ़चढ़ कर कार्य कर रहे हंै। डॉ.अनूप मिश्रा ने कहा कि इस कार्य के लिए मैं अपने पिता डॉ.राजेश मिश्रा से प्रेरित होकर कर रहा हूं। उनके द्वारा प्रारंभ में ही अपने एक माह की पेंशन मुख्यमंत्री आपदा कोष में भेजी जा चुकी है।