
आईटीआई में दाखिले को करें ऑनलाइन आवेदन
सीधी. कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ते ही अब फिर से सब कुछ पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है। स्कूल खुल चुके हैं। कॉलेज खुलने वाले हैं। प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के तहत सितंबर से उच्च शिक्षा का नया सत्र आरंभ हो जाएगा। इस बीच अब ITI में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांग लिए गए हैं। आवेदन फाइल करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया है कि मध्य प्रदेश शासन कौशल विकास संचालनालय जबलपुर से संचालित औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए पंजीयन और च्वाइस फीलिंग का कार्य एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसकी निर्धारित अंतिम तिथि 08 अगस्त है। आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग कर सकते हैं।
Published on:
05 Aug 2021 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
