24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जादू-टोना के शक में गांव वाले महिला को कर रहे प्रताड़ित, पहले भी कर चुके है ये बड़ी वारदात

दो वर्ष से कार्रवाई के लिए भटक रही पीड़िता

2 min read
Google source verification
jadu tona totka mantra in hindi

jadu tona totka mantra in hindi

सीधी। पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम चमराडोल निवासी पीड़ित महिला को जादू-टोने की शंका पर प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला द्वारा 2 वर्षों से पुलिस थाना मझौली एवं पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं जन सुनवाई शिकायत निवारण में दर्जनभर से ज्यादा शिकायत की जा चुकी है। लेकिन ना तो शिकायत की जांच हुई और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकी। जिस कारण उसे और उसके पति एवं पुत्रों को जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में किसी भी समय कोई भी घटना हो सकती है जिससे उसका परिवार काफी परेशान रहता है।

ये है मामला
पीड़िता ने दर्जनभर शिकायतों के साथ बताया कि आरोपी राजू भूर्तिया पिता राम खेलावन, गुडिय़ा भुर्तिया पति राजू, रामसिया पिता राम खेलावन भूर्तिया, कौशिल्या भूर्तिया पति रामसिया सभी निवासी ग्राम चमराडोल थाना मझौली के हैं, जो कि पीडि़ता को जादू-टोना करने वाली मानकर 2 वर्ष पूर्व से परेशान कर रहे हैं। उसके साथ गाली-गलौंज, मारपीट एवं फसल नुकसानी करते हैं। पीडि़ता के साथ-साथ उसके पति और पुत्रों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं। साथ में जादू-टोना करने वाली कह कर सामाजिक बदनामी भी करते हैं। जिससे पीडि़ता काफी व्यथित है।

जब चाची की गर्दन लेकर थाने पहुंच गया था आरोपी
बताते चलें कि 2 वर्ष पूर्व चमराडोल के बगल ग्राम पांड़ में जादू टोना के शक में एक आरोपी ने अपनी चाची की खुलेआम हत्या कर उसका गर्दन लेकर मझौली थाना पहुंच गया था। जिस कारण आरोपीगण उसी तरह घटना करने की धमकी देते हैं। जिस वजह से पीडि़ता और उसका परिवार काफी भयभीत और परेशान रहता है। पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

मेरे पत्नी द्वारा कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन उनमें कोई भी जांच कार्रवाई नहीं हुई है। जिस कारण मैं और मेरा परिवार काफी भयभीत व परेशान है। जबकि आरोपीगण का मनोबल बढ़ा हुआ है, और लगातार गाली गलौंज व जान से मारने की धमकी देते हैं। शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।
भैयालाल भुर्तिया, पीड़िता का पति

शिकायत की जानकारी हमें मिली है, निश्चित ही पीडि़ता के शिकायतों की जांच होगी और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
आदित्य प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक, थाना मझौली