
Lack of health services, sub-health centers in rural areas
सीधी. जिले के ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बेपटरी हो चुकी हैं। जिले के प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों मे अक्सर ताला ही लटका रहता है। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को यहां से उपचार की सुविधा मुहैया नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति मे ग्रामीणों को क्षेत्र मे सक्रिय झोलाछाप चिकित्सकों की शरण मे जाना पड़ता है। जहां न तो उनका उपचार सही तरीके से हो पाता है और शुल्क भी काफी चुकाना पड़ता है।
ग्रामीणों पनपा आक्रोश
ऐसा ही मामला सिहावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसेंड़ा व खुटेली का सामने आया है, यहां उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन तो तैयार कर दिया गया है, लेकिन यहां स्वास्थ्य अमला कभी नहीं बैठता। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जब से यहां उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनवाया गया है तब से शायद ही कभी स्वास्थ्य अमला बैठा हो। भवन के सामने जमी घास स्वयं बयां करती है कि यहां कभी किसी का आना जाना नहीं होता है।
उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलने मरीज परेशान
उप स्वास्थ्य केंद्र न खुलने के कारण ग्रामीणों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेली व कुं सेड़ा मे स्वास्थ्य अमले की नियमित उपस्थित दर्ज कराने की मांग की है।
Published on:
09 Nov 2018 02:45 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
