29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में चोरी : गैस कटर से तिजोरी काटकर लाखों रुपए की चोरी, 3 दिन की छुट्टी में दिया वारदात को अंजाम

गैस कटर से तिजोरी काटकर लाखों रुपए ले गए चोर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मड़वास में चोरी की बड़ी घटना। 3 दिन अवकाश के बाद बैंक खुलने पर हुआ चोरी का खुलासा।

3 min read
Google source verification
News

बैंक में चोरी : गैस कटर से तिजोरी काटकर लाखों रुपए की चोरी, 3 दिन की छुट्टी में दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, 2 लाख 6 हजार रुपए बैंक कर्मचारी 25 फरवरी शुक्रवार की शाम को बैंक की तिजोरी में रखकर बैंक बंद करके गए थे। तत्पश्चात 26 फरवरी को शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक नहीं खुला था। इसलिए बैंक कर्मचारियों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, ये घटना 25 की रात से 28 फरवरी की सुबह की हो सकती है।

यह भी पढ़ें- फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की आशंका ने बढ़ाई किसानों की चिंता


इस तरह दिया वारदात को अंजाम

चोरी करने गए अज्ञात व्यक्तियों ने बैंक के अंदर घुसने के बाद पहले बिजली कनेक्शन काट दिए, इसके बाद कैश लॉकर में घुसकर बैंक के सभी कागजों को लॉकर के बाहर वाले रूम में रख दिये। चोरों ने 2 लाख 6 रुपए में से कुछ राशि पार गए हैं। खबर लिखे जाने तक चोरी गई राशि की गिनती नहीं हो सकी है। सोमवार सुबह बैंक कर्मचारी, बैंक खोलने के लिए आए तो, इस घटना की जानकारी हुई।


पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

तदोपरांत बैंककर्मियों द्वारा चोरी की जानकारी पुलिस चौकी मड़वास में दी गई। सूचना उपरांत चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक बघेला मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वार्ड से मड़वास बाजार में जाकर ढूंढने की कोशिश की गई, जहां कुछ संदिग्धों को चौकी में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, तिजोरी का दूसरी ट्रे पुलिस द्वारा कटवाई गई। दूसरा ट्रे कटने के बाद ही चोरी गई राशि का पता चल सकेगा।


घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

घटना जानकारी मिलने पर नवागत पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव मौका स्थल पर जायजा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण बैंक मैनेजर को बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और दो गन मैन रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- गर्मियां आईं नहीं और यहां पड़ गया पानी का अकाल, 300 फीट गहरी खाई में उतरकर लाना पड़ता है पानी


चोकी प्रभारी ने बताई ये बात

मामले को लेकर मड़वास चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि, मड़वास सहकारी बैंक में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। तिजोरी में दो ट्रे लगे हैं। जिसमें से एक ट्रे का पैसा चोरी हो गया है। जबकि, दूसरे ट्रे में चोरों का हाथ नहीं पहुंच पाया है। उसको कटवाया जा रहा है। तिजोरी का दूसरा ट्रे कटने के बाद पता चल सकेगा कि, कितनी राशि चोरी हुई है। बैंक कर्मियों के अनुसार तिजोरी में 2 लाख 6 हजार रूपए रखे गए थे।

ये है बाबा महादेव का चमत्कारी मंदिर, देखें वीडियो

Story Loader