
majhauli kand sidhi majhauli robbery case sidhi
सीधी। लंबी मशक्कत के बाद मझौली डकैती कांड में पुलिस को सफलता मिल गई है। इस कांड में लिप्त कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 8 आरोपियों को पकडकर उनके पास से लगभग 20 लाख रुपए का सामान भी जब्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 2—3 जुलाई की दरम्यानी रात मझौली के मोहनलाल सोनी की गीता ज्वेलर्स दुकान में डकैती हुई थी. अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान का पीछे का दरवाजा खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में सोये मोहनलाल सोनी के बेटे हार्दिक सोनी के साथ मारपीट की गई। यहां से 2 किलो सोना, 30 किलो ग्राम चांदी के जेवरात तथा 60 हजार रूपये नगदी लूट ले गए थे।
घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अंजुलता पटले, एसडीओपी मझौली आरके शुक्ल, थाना प्रभारी मझौली सतीष मिश्रा इस प्रकरण को हल करने में जुटे। आरोपियों की धरपकड़ हेतु 10 विशेष टीमें गठित की। सीसीटीवी फुटेज में दर्शित आरोपी पर कुल 40 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया।
यह पता चला कि घटना में पारधी गैंग का हाथ है। तब बड़वारा एवं कटनी पुलिस की मदद से पारधियों की बस्ती में दबिश दी गई जहां एक आरोपी बूड़ा सिंह पकड लिया गया. बूड़ा सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसने घटना का अंजाम 13 बदमाशों द्वारा करना बताया।
उसने बताया कि सोने के जेवरात के टुकड़े-टुकड़े कर 60 हिस्सों में बांट लिए थे। अभी तक मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई संपत्ति में से 13 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना एवं 35000 रुपये नकदी बरामद की गई है।
Published on:
15 Jul 2021 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
