जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो पेंशन प्रकरण, कुसमी तहसीलदार के यहां 2 पेशन प्रकरण, अधीक्षक भू-अभिलेख में एक पेंशन प्रकरण लंबित हैै। इसी प्रकार प्राचार्य शाउमा विद्यालय उपनी के पास एक, प्राचार्य खड्डी के यहां एक पेंशन प्रकरण, धुम्मा, प्राचार्य शाउमावि क्रमांक-2 के यहां एक, कमर्जी, सीधीखुर्द, सीधी एवं ताला के पास 1-1 पेंशन प्रकरण लंबित है। कार्य पालन यंत्री लोवर सिहावल नहर चुरहट के यहां 2, सिविल सर्जन के यहॉ दो पेंशन प्रकरण, प्राचार्य उमावि पोडी वस्तुआ 2, प्राचार्य शाउमावि कुसमी 2, प्राचार्य संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय 2, सहायक संचालक उद्यान, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन क्रमांक-1, जिला परिवहन अधिकारी, जिला योजना अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय में 1-1 पेंशन प्रकरण लंबित हैं।