13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 अधिकारियों का रुका मार्च का वेतन – लेकिन क्यों

पेंशन प्रकरण निराकरण न करने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Apr 06, 2016

sidhi news

sidhi news


सीधी।
सेवानिवृत्त और मृत शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का 31 मार्च तक निराकरण न करने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने 24 अधिकारियों का मार्च माह के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबंध में उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी को कड़े निर्देश दिए हैं कि इन अधिकारियों की मार्च का वेतन आहरण न किया जाए।


कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च 2016 तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त लंबित पेंशन प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण कर पेंशन प्रकरण शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में पूर्व में भी अवगत कराया गया था कि मार्च 2016 तक सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को पेंशन प्रकरण शतप्रतिशत निराकृत किया जाए किन्तु अधिकांश कार्यालयों में अभी भी पेंशन प्रकरण लंबित हेैं।


उन्होंने कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए हेैं कि मार्च माह से 24 अधिकारियों का आगामी आदेश तक वेतन भुगतान न किया जाए तथा पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु अविलंब भेजें। साथ ही इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि मेरे कार्यालय में सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारियों को पेंशन प्रकरणों का निराकरण करा लिया गया है और लंबित नहीं है।


इन पर गिरी गाज

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो पेंशन प्रकरण, कुसमी तहसीलदार के यहां 2 पेशन प्रकरण, अधीक्षक भू-अभिलेख में एक पेंशन प्रकरण लंबित हैै। इसी प्रकार प्राचार्य शाउमा विद्यालय उपनी के पास एक, प्राचार्य खड्डी के यहां एक पेंशन प्रकरण, धुम्मा, प्राचार्य शाउमावि क्रमांक-2 के यहां एक, कमर्जी, सीधीखुर्द, सीधी एवं ताला के पास 1-1 पेंशन प्रकरण लंबित है। कार्य पालन यंत्री लोवर सिहावल नहर चुरहट के यहां 2, सिविल सर्जन के यहॉ दो पेंशन प्रकरण, प्राचार्य उमावि पोडी वस्तुआ 2, प्राचार्य शाउमावि कुसमी 2, प्राचार्य संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय 2, सहायक संचालक उद्यान, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन क्रमांक-1, जिला परिवहन अधिकारी, जिला योजना अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय में 1-1 पेंशन प्रकरण लंबित हैं।

ये भी पढ़ें

image