
बिना तामझाम व घर के लोगों की उपस्थित में हो रहा विवाह, मृत्यु भोज के आयोजनों पर भी आया बदलाव, अब चंद लोगों को भोजन करा रहे लोग
सीधी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शादी विवाह व अन्य रूडिय़ां टूटती नजर आ रही है। जहां लोग शादी-विवाह सहित उत्साह व अन्य आयोजनों पर पानी की तरह लाखों रुपए बहाते थे वहीं अब सिर्फ चंद लोगों की उपस्थित में बिना किसी तामझाम के यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, यद्यपि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर शादी विवाह के कार्यक्रमोंं में बहुत गिरावट आई है, कुछ लोग ही शादी के लिए आगे आ रहे हैं, जिनकी पूर्व से शादी तय हुई थी वे लॉकडाउन के कारण स्थगित कर चुके हैं।
..जब हजारों की जगह चंद लोगों में निपट गया मृत्यु भोज का आयोजन-
किसी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों के द्वारा तेरहवी के दिन हजारों की संख्या में गांव व अपने रिश्तेदारों को भोजन कराकर मानते थे कि मृतात्मा को शांति पहुंचेगी। किंतु इस संक्रमण के दौर में यह रूढिवादिता का भी तिलिस्म टूट चुका है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार की माता के निधन को लेकर देखा जा सकता है। कोरोना संक्रमण के बीच ही पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार की माता व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की दादी का लंबी बीमारी उपरांत निधन हो गया। विधानसभा चुनाव २०१८ के मध्य ही पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार का भी निधन हो चुका हैं, जिनके तेरहवीं कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों को भोजन कराया गया था, जिसमें प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे, किंतु संक्रमण काल में उनकी माता के निधन होने पर परिजनों के द्वारा चंद लोगो को मृत्यु भोज कराया गया, इस तरह के कई उदाहरण हैं, जिसके कारण लोगों के खर्च में भी कमी आई है।
१० जोड़ो के द्वारा शादी के लिए किया गया आवेदन-
संक्रमण के कारण लोग शादी के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। क्योंकि शासन के द्वारा शादी में ५० लोगोंं से ज्यादा की उपस्थिति पर प्रतिवंध लगा दिया गया है। जिसके कारण सिर्फ १० लोगों ने शादी के लिए अभी तक उपखंड अधिकारी गोपद बनास के यहां आवेदन किए हैं, जिसमें से ८ लोगों को शर्त के साथ शादी की अनुमति प्रदान कर दी गई है। किंतु इस दौरान वे डीजे, लाइटिंग, आर्केस्ट्रा सहित अन्य फिजूल खर्ची व तामझांम नहीं कर सकते हैं, जिसके कारण इन होने वाली शादियों में करीब एक करोड़ से ज्यादा राशि की बचत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Published on:
20 May 2020 06:44 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
