16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Live: सीधी जिले की 4 विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू, चप्पे-चप्पे पर लगाया गया पुलिस का पहरा

64 प्रत्याशियों के भाग्य का बटन दबा रहे आठ लाख मतदाता, सीधी, चुरहट, धौहनी में सीधी टक्कर, सिहावल में त्रिकोणीय

less than 1 minute read
Google source verification
MP Election Live voting in sidhi district 4 vidhan sabha voting

MP Election Live voting in sidhi district 4 vidhan sabha voting

सीधी। जिले की चार विधानसभा सीट सीधी, चुरहट, सिहावल और धौंहनी में शांति पूर्ण में मतदान शुरू हो गया है। इन क्षेत्रों से विधायकी के लिए भाग्य आजमा रहे 64 प्रत्याशी मैदान में हैं। चार में से तीन सीट पर भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है। इनमें नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह की चुरहट, सीधी, धौहनी सीट है। जिले की सिहावल सीट पर भाजपा के बागी पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की जुगत में है।

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है। इसके पहले सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम का मॉकपोल किया गया। मतदान में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस बार इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी उपलब्ध कराई हैं, जिसकी स्क्रीन पर मतदान के सात सेकंड तक यह दिखाई देगा।

चुरहट: 22 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
अजय सिंह: कांग्रेस
शरदेंदु तिवारी: भाजपा
कांग्रेस की 'अजेयÓ सीट पर भाजपा ने की कड़ी घेराबंदी

सीधी: 12 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
केदारनाथ शुक्ला: भाजपा
कमलेश्वर द्विवेदी: कांग्रेस
भाजाप-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला व्यापारी वर्ग तय करेगा जीत-हार

धौहनी: 15 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
कुंवर सिंह टेकाम: भाजपा
कमलेश कुमारी सिंह: कांग्रेस
जिले की इकलौती आरक्षित विस सीट पर कांग्रेस का नया चेहरा

सिहावल: 15 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
कमलेश्वर पटेल: कांग्रेस
शिवबहादुर सिंह: भाजपा
कांगे्रस के पुराने प्रत्याशी के सामने नया चेहरा, निर्दलीय भी मैदान में