15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

सांसद विधायक ने लगाई झाड़ू दिया, स्वच्छता का संदेश

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

Google source verification

सीधी। भारती जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मना रही है। जिसके अंतर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.राजेश मिश्रा एवं सीधी विधायक रीती पाठक ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय गोपाल दास मंदिर मे झाड़ू लगाकर परिसर की सफाई कर, स्वच्छता का संदेश दिया।

परिसर को स्वच्छ करने के पश्चात सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा पार्टी आयोजित कर रही है। इसके पीछे का उद्देश्य है स्वच्छता का लोग महत्व समझें और जीवन में उतारे। स्वच्छता से ही घर में लक्ष्मी आती है, स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। सीधी विधायक रीती पाठक ने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता के आग्रही थे। स्वच्छ मन, शरीर, बुद्धि के साथ-साथ अपने आस-पास के परिसर को भी स्वच्छ, सुंदर और भव्य बनाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। स्वच्छता से बीमारियां दूर रहती हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान, मऊगंज जिला संगठन प्रभारी केके तिवारी, जनपद सीधी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, डॉ.देवेंद्र त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष डॉ.विक्रम सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, अमलेश्वर चतुर्वेदी, सुधीर शुक्ला सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हनुमानगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित-
जिले के प्रवास के दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने हनुमानगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.चंद्र प्रताप तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए तथा इसके पूर्व वह प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने हरिजन बस्ती में पीसीसी सडक़ निर्माण लागत 5 लाख रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख रूपये एवं आदिवासी बस्ती में पंचायत भवन से जोगियान बस्ती तक सुदूर सडक़ निर्माण 20 लाख रूपये का शिलान्यास किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा समय-सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनों से सच्चे मनोभाव से स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहभागिता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाने से हम बीमारियों से दूर रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता से ही हमारे जीवन में खुशहाली आती है। इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन अभियान से जुडऩे के लिए लोगों को प्रेरित किया। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा, वह क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों को विस्तार के साथ बताया।