
सीधी में न्यायालय आदेश पर डैनिहा गांव में 10 आदिवासी घर तोड़े गए। फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में कोर्ट के आदेश में बड़ी कार्रवाई की गई। कोर्ट के आदेश पर 10 प्रशासन ने बुधवार को 10 आदिवासी परिवारों के घरों को जेसीबी से गिरा दिया। इस कार्रवाई के करीब तीन दर्जन से अधिक आदिवासी बेघर हो गए हैं।
पूरा मामला जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर नगर पालिका अंतर्गत डैनिहा गांव का है। प्रशासन की ओर से बेघर हुए लोगों के लिए अस्थायी रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इधर, आदिवासी परिवारों का आरोप है कि वह इस जमीन पर 100 साल से अधिक समय से रह रहे हैं। जिनकी जमीन थी, उनके पूर्वजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने चोरी-छुपे न्यायालय में मामला दाखिल कर हमें घरों से बेदखल करवा दिया।
गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि कार्यवाही सिविल न्यायालय के निर्देश पर की गई है। सभी प्रभावितों को आश्रय स्थल में रखा गया है और उन्हें पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पट्टा नहीं मिलने का कारण संभवतः आवेदन न किया जाना हो सकता है।
Published on:
29 May 2025 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
