8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालात्कार का आरोप लगने के बाद भी चौकी प्रभारी के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई

बालात्कार का आरोप लगने के बाद भी चौकी प्रभारी के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, आदिवासियों ने जताई नाराजगी, बिना हटाए नहीं हो सकती निष्पक्ष जांच, मामला पोड़ी चौकी प्रभारी के खिलाफ लगाए गए बालात्कार के आरोप का

2 min read
Google source verification
raip

आदिवासियों ने जताई नाराजगी, बिना हटाए नहीं हो सकती निष्पक्ष जांच, मामला पोड़ी चौकी प्रभारी के खिलाफ लगाए गए बालात्कार के आरोप का

सीधी। आम ब्यक्ति पर कोई महिला बालात्कार का आरोप लगाए तो पुलिस को हकीकत तक जानने की फुरसत नहीं रहती बल्कि नियमानुसार पहले मुकदमा दर्ज करने के बाद दूसरे पहलू पर विचार करती है, किंतु जब खांकी बरदी पर आरोप लगा हो तो पुलिस को कार्रवाई करने में हांथ पांव फूल रहे हैं। विगत पांच दिन पूर्व शिकायत प्राप्त होने के बाद भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा चौकी प्रभारी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ जांच करने का आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा जा रहा है कि जब तक चौकी प्रभारी यहां पदस्थ रहेंगे तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी।
उल्लेखनीय है कि महिला के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसकी शिकायत करने वह पुलिस चौकी पोड़ी अपनी मां के साथ गई हुई थी। महिला के द्वारा आरोप लगाया गया कि चौकी प्रभारी ने उसके मां को बाहर करके उसका मोबाइल ले लिया गया, जिससे अपने मोबाइल में मिस काल कर नंबर ले लिया गया। नंबर मिलने के बाद चौकी प्रभारी अगले दिन महिला को फोन कर चौकी में बुलाया गया। चौकी में महिला के आने पर उससे प्यार का इजहार किया और महिला के साथ अश£ील हरकत किया। महिला विरोध करते हुए बाहर भागने लगी तो उसे पकड़कर फिर अंदर कर दरवाजा बंद कर लिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान चौकी प्रभारी पीडी सोनवंसी के द्वारा बालात्कार किया गया। महिला चंगुल से छूटने के बाद अपनी मां के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। चार दिन बाद फिर चौकी प्रभारी के द्वारा फोन लगाकर महिला को एफआईआर की कांपी लेने के लिए बुलाया गया किंतु महिला चौकी न जाकर पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन दिया गया। किंतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास-
अपने साथ हुई घटना से आहत होकर महिला पहले वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई बल्कि घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले बैठी किंतु फंदा लगाते समय उसकी मां ने देख लिया गया, जिसे गले में फंदा लगाने से रोक लिया गया। तब लोगों की समझाइस पर महिला शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची।