20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश यात्रा पर जाने वाले अफसरों को मिलेगा ये प्रमाण पत्र

-शासन ने सभी कलेक्टर को जारी किया निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Ajay Chaturvedi

Jul 11, 2021

covid-19 final certificate

covid-19 final certificate

सीधी. किसी भी अफसर को अगर विदेश यात्रा पर जाना है तो उसे कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस संबंध में संचालक एनएचएम (टीकाकरण) डॉ संतोष शुक्ला ने सभी कलेक्टर को निर्देश जारी किया है।

पूर्व में शैक्षणिक प्रयोजन के लिए विदेश यात्रा करने वाले छात्र, रोजगार संबंधी प्रयोजन के लिए विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति, टोक्यो ओलंपिक में सम्मिलित होने वाले एथलीट्स, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टॉफ को निर्धारित समय अंतराल 84 दिन के पूर्व कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर प्रमाण-पत्र देने के निर्देश दिए गए थे। नवीन निर्देशों के अनुसार भारत सरकार के अधिकारियों को विदेशों में अधिकारिक प्रतिबद्धताओं में भाग लेने जाने वाले अधिकारियों को भी इसमें सम्मिलित किया गया।

संचालक एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स को भारत शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले अधिकारियों को यात्रा पूर्व कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज और प्रमाण-पत्र देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।