26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनीमिक बच्चों के लिए आगे आए समजासेवी, एक दिन 42 यूनिट रक्तदान

दस्तक अभियान के तहत चिह्नित किए गए थे बच्चे, जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

2 min read
Google source verification
One day blood donation of 42 units for Anemic children

One day blood donation of 42 units for Anemic children

सीधी. दस्तक अभियान की सफलता के लिए प्रशासन अपनी पूरी ऊर्जा के साथ प्रयास कर रहा है। अब इस कार्य में जन भागीदारी भी बढ़ी है। कलेक्टर अभिषेक सिंह के प्रयास से लोगों तक इस अभियान के उद्देश्यों की जानकारी पहुंची है। इससे सभी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। 20 जुलाई तक चलाए जा रहे अभियान में घर-घर दस्तक दी जाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग उपरांत बच्चों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास कंेद्रों में भर्ती किया जा रहा है, गंभीर एनिमिक बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा है, डायरिया, निमोनिया एवं सेप्सिस से पीडि़त बच्चों का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही जन्मजात विकृतियों की पहचान की जा रही है जिससे बच्चे को समय से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकंेगी।

महिलाओं ने भी निभाई सहभागिता
विगत दिवस जिला चिकित्सालय में 80 बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए लाया गया था पर ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता नहीं थी। उक्त आपातकालीन स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से नागरिकों से रक्तदान की अपील की। अपील व्यापक असर हुआ। शनिवार की रात ही ईई आरईएस हिमांशु तिवारी, सीईओ जनपद सीधी हलधर मिश्रा सहित जनपद सीधी में पदस्थ कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रविवार की सुबह से सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं शासकीय सेवकों ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान किया।


पटवारियों ने भी किया रक्तदान
रविवार को पटवारियों में विजय सिंह, ऋषभ नापित, मनीषा पाल, पार्वती पर्ते, अभिषेक चौरसिया के साथ ही इंद्रवती नाट्य समिति के करूणा सिंह, नरेंद्र सिंह, रजनीश जायसवाल प्रबुद्ध नागरिकों में विनीता सिंह, आशीष पांडेय, डेविड सोलंकी, अविनाश प्रधान, उमा मिश्रा, राजेश बहादुर सिंह, पंकज सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, गोल सोंधिया, अमित द्विवेदी, सुनील चौधरी, कृष्णा राव, शिवांगी मिश्रा, सरोज गुप्ता, प्रभंजन पाण्डेय, पवन हरवानी, अविनाश वाधवानी, शुभम जैन, राहुल वर्मा ने रक्तदान किया।

2 अतिरिक्त वार्ड बनाए गए, जनसहयोग से लगे 12 एसी
बच्चों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखकर कलेक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में दस्तक अभियान के लिए दो अतिरिक्त कक्षों की व्यवस्था की गयी है। जिनको स्वच्छ करके व्यवस्थित किया गया है तथा जन सहयोग से 12 एसी भी लगाए गए हैं। कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा समस्त चिकित्सीय स्टाफ को आने वाले बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरी टीम को इसी ऊर्जा के साथ निरंतर कार्य करने के लिए कहा है।