28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में लगा ओरल हेल्थ शिविर, 326 विद्यार्थियों की हुई जांच

दातों की देखभाल के प्रति किया गया जागरूक

less than 1 minute read
Google source verification
Oral health camp held in school, 326 students investigated

Oral health camp held in school, 326 students investigated

सीधी। राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुह एवं दांतों के परीक्षण के लिए बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शायं 5 बजे तक चला। शिविर में स्कूल में पढऩे वाले 326 विद्यार्थियों एवं 50 आम जनों के मुंह एवं दातों की जांच की गई। शिविर में दातों की जांच के साथ नि:शुल्क परामर्श एवं दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य सीपी तिवारी, सभी शिक्षक, डॉ.स्वाती ङ्क्षसह, डॉ.रश्मि सिंह, डॉ.सरस्वती शर्मा, डॉ.मो.रजा, नागेंद्र तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, गौरव पटेल, डॉ.स्वतंत्र पटेल, अनुराग, अभिनेंद्र, अखिलेश, कृष्णराज सिंह, सुशीला पटेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ.स्वाती ङ्क्षसह एवं डॉ.रश्मि सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को दातों की साफ-सफाई एवं दातों की देखभाल के प्रति जागरूक करते हुए ब्रश करने का तरीका, मुंह एवं दातों की नियमित सफाई आदि की जानकारी दी गई। निजी दंत चिकित्सक डॉ.सरस्वती शर्मा एवं डॉ.मो. रजा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह एवं शाम के समय खाना खाने के बाद दातों की सफाई करनी चाहिए। गलत खानपान को अनदेखा करना चाहिए। शरीर में किसी भी बीमारी की शुरूआत मुंह से होती है। पान, सुपारी एवं गुटखा तंबाकू से दूर रहें। दातों से संबंधित कोई भी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। डॉ.स्वाती सिंह द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम एवं ओरल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई।

Story Loader