19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विकास के लिए ऊर्जा संरक्षण वर्तमान व भविष्य की आवश्यकता- नीरज

2 min read
Google source verification
Painting competition organized on energy conservation

Painting competition organized on energy conservation

सीधी। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अथवा ऊर्जा संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत मध्य प्रदेश में "ऊर्जा संरक्षण 2019 के लिए एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नगर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पडऱा में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता व सृजनात्मक शक्ति बढ़ाने के लिए दो श्रेणियों में गु्रप-क में कक्षा 4,5 व 6 तथा ग्रुप-ख में कक्षा 7,8 व 9 तक के बच्चे भाग लिया। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें गु्रप-क व गु्रप-ख से 4 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर डाक के माध्यम से भोपाल भेजा गया। चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में गु्रप-क के विषय जागरूक बने ऊर्जा का सही उपयोग करें, अंधेरे में रह जाओगे अगर बिजली नहीं बचाओगे व जितनी बिजली की कम खपत उतनी ही हो पैसे की बचत। साथ ही गु्रप-ख से विकसित राष्ट्र की करो कल्पना बिजली बचाने वाले लोग हैं बनाना, ऊर्जा दक्षता का प्रचलन भावी पीढ़ी का होगा उचित चलन व आओ उठो अब फर्ज निभाएं, देश के लिए ऊर्जा बचाएं। बताया कि राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के दोनों श्रेणियों से प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपए, द्वितीय 30,000 रुपयेे, तृतीय 20,000 रुपयेे तथा 7,500 रुपये के रूप में सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,00000 रुपये और लैपटॉप कंप्यूटर तथा 1,00000 रुपये की सावधि जमा और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपये और लैपटॉप कंप्यूटर तथा 50,000 रुपये की सावधि जमा, तृतीय पुरस्कार के रूप में 30,000 रुपये और लैपटॉप कंप्यूटर तथा 30,000 रुपये की सावधि जमा, सांत्वना पुरस्कार के रूप में 15,000 रुपये प्रदान किये जाएंगें। निर्णायक मंडल के रूप में राजकपूर चितेरा व योगेश सूर्यवंशी रहे। इस अवसर पर गणेश गु्रप के प्रबंध निदेशक नीरज शर्मा ने अपने संबोधन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास के लिए ऊर्जा संरक्षण वर्तमान व भविष्य की आवश्यकता है। प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए इसे प्रतिदिन के जीवन में अपनाने का अपील किया। मौके पर साथ ही संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश कुमार पान्डेय, अमित सिंह बघेल, रीता कौल, अशोक साकेत, पुष्पराज मिश्र, रविराज सिंह चौहान, प्रफुल्ल थारवानी, शिर्वाचन द्विवेदी, राजेश नवैत, धर्मेन्द्र खरे, अमीर खान, विश्वास पांडेय, अवतार कृष्ण, संदीप पटेल व अंकुर मिश्र सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।