16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोरौंधा मे नया बस स्टैंड बनाने का रास्ता साफ, नई डिजाइन को स्वीकृत

चार वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोंषणा अब लेने वाली है अमलीजामा का रूप, जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम जोरौंधा में बस स्टैंड निर्माण हेतु टीएस एवं एएस के लिए भेजी गई फाइल, नौ करोड़ रुपए में होगा बस स्टैंड का निर्माण, पुरानी ड्राइंग डिजाइन निरस्त कर तैयार की गई नई ड्राइंग डिजाइन

2 min read
Google source verification
Paving way for new bus stand in Jorundha, new design approved

Paving way for new bus stand in Jorundha, new design approved

सीधी। चार वर्ष पूर्व जिला मुख्यालय के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह द्वारा जिला मुख्यालय में सर्व सुविधायुक्त नवीन बस स्टैंड बनाए जाने की घोंषणा अब मूर्तरूप लेने जा रही है। नवीन बस स्टैंड निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों दौर अब समाप्त हो गया है। आगामी एक से दो वर्ष में जिला मुख्यालय में एक और नवीन बस स्टैंड का निर्माण होने से शहर में तीन बस स्टैंड हो जाएंगे, जिससे बस स्टैंडों में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। नवीन बस स्टैंड निर्माण हेतु पूर्व में तैयार की गई ड्राइंग डिजाइन को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निरस्त करने पर नवीन ड्राइंग डिजाइन तैयार कर भेजा गया था, जिसे स्वीकृत मिली चुकी है।
सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैंड निर्माण हेतु नगरपालिका परिषद सीधी द्वारा डीपीआर तैयार कर एएस टीएस के लिए नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल को भेज दिया गया है। एएस टीएस होते ही टेंडर जारी किया जाएगा और इसके बाद नवीन बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जोरौंधा में बनेगा नवीन बस स्टैंड-
जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम पंचायत विजयपुर के ग्राम जोरौंधा में नवीन बस स्टैंड का निर्माण होना प्रस्तावित किया गया है। यहां मत्स्य विभाग की करीब 16 हजार 555 मीटर भूमि बस स्टैंड निर्माण हेतु परिवहन विभाग को आवंटित की गई थी, जिसे बस स्टैंड निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद सीधी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। जिला मुख्यालय से जोरौंधा की दूरी करीब पांच किमी है। जबकि सीधी बाईपास से उक्त स्थल महज करीब पांच सौ मीटर दूरी पर है।
नौ करोड़ की लागत से होगा निर्माण-
सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैंड निर्माण हेतु 863.21 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उक्त राशि में से करीब डेढ़ करोड़ रुपए पिछले करीब एक वर्ष से भी अधिक समय से नगर पालिका के पास सुरक्षित रखे हुए हैं।
ये सुविधाएं होंगी-
नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा बनाया जाने वाला नवीन बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त होगा। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नवीन बस स्टैंड में रनिंग बसों के लिए अलग तथा वेटिंग बसों के लिए अलग प्लेट फार्म तैयार किया जाएगा। इसके अलावा यात्री प्रतिक्षालय, कैंटीन, पुलिस चौकी, वाहन स्टाप रेस्ट रूम, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, महिला पुरूष शौंचालय, रेस्टोरेंट, टिकिट बुकिंग काउंटर के साथ ही करीब आधा दर्जन दुकानें व अन्य आवश्यक निर्माण कार्य शामिल हैं।
शहर में कम होगा वाहनों का दबाव-
जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम जोरौंधा में नवीन बस स्टैंड का निर्माण होने से शहर में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा, जिससे शहर में आए दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी। वहीं नवीन बस स्टैंड में यात्री वाहनों का आवागवन बाईपास से होने से मुख्य मार्ग में भी वाहनों का दबाव कम होगा।
शीघ्र निविदा जारी होगी-
नवीन बस स्टैंड निर्माण हेतु नगरीय प्रशासन विभाग को एएस टीएस के लिए के फाईल भेजी गई है, अधिकारियों से लगातार बात की जा रही है, उम्मीद है जल्दी ही एएस टीएस हो जाएगा, इसके बाद निविदा जारी की जाएगी, निविदा स्वीकृत होते ही नवीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
अमर बहादुर सिंह परिहार
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नपा सीधी