16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस जिले के कलेक्टर ने की ऐसी पहल जो दूसरों के लिए होगी प्रेरणा स्त्रोत

-कलेक्टर रवीद्र कुमार चौधरी ने की पहल

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Ajay Chaturvedi

Jan 22, 2021

कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार चौधरी

कलेक्टर सीधी रविंद्र कुमार चौधरी

सीधी. जिले के पुरातात्वि धरोहरों को सहेजने की तैयारी शुरू की जा रही है। यह पहल कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने की है। कलेक्टर की अगुवाई में विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कलेक्टर चौधरी की पहल पर आयुक्त पुरातत्व भोपाल ने पुरातत्वीय अधिकारी डॉ. रमेश यादव, उपसंचालक प्रकाश परांजपे और कार्यपालन यंत्री भोपाल केके बरई को सीधी भेजा है। क्षेत्रीय उपसंचालक जबलपुर पीसी महोविया और उनके इंजीनीयर भी इस टीम साथ हैं।

यह दल दो दिवसीय जिला भ्रमण पर आया है। इस दौराव टीम के सदस्य जिला संग्रहालय व विभिन्न राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण व रख रखाव के लिए कार्ययोजना व तकनीकी प्राक्कलन तैयार करेंगे।

कलेक्टर चौधरी की उपस्थिति में पुरातत्व विभाग के दल ने जिला पुरातत्व संग्रहालय सीधी ‘‘वीथिका परिसर’’ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संग्रहालय के अधोसंरचना विकास कार्य, पुरातत्व अवशेषों के संरक्षण व संग्रहालय प्रारंभ करने की कार्ययोजना बनाई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्रेयस गोखले, प्राध्यापक इतिहास एवं पुरातत्व विभाग डॉ. संतोष सिंह चौहान और डॉ अश्विनी कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।

कठौली में 10वीं एवं 12वीं शती ई. की प्रतिमाओं का किया अवलोकन
प्रो चौहान के सुझाव पर कलेक्टर एवं पुरातत्व दल ने ग्राम कठौली का भी निरीक्षण किया। प्रो सिंह ने कठौली में मिल रही पुरा संपदा की जानकारी दी। कठौली में 12वीं सदी की माता चामुंडा प्रतिमा और भगवान विष्णु की 10 वीं शताब्दी की प्रतिमा भी प्रकाश में आई। कलेक्टर चौधरी ने प्रतिमा प्राप्ति स्थल पर खोदाई कराने के लिए फसल कटने के बाद स्थल निरीक्षण के निर्देश पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दिए।