15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण रिपोर्ट का इंतजार बढ़ा, एक दिन में महज 20 से 25 जांच

-बढ़ती जा रही सेंपलो की संख्या

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Ajay Chaturvedi

Jun 24, 2020

True nat machine

True nat machine

सीधी. कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए सीधी जिला अस्पताल में ट्रू नाट मशीन की उपलब्धता के बाद भले ही अब सैंपल रीवा या जबलपुर लैब भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, लेकिन मशीन की क्षमता कम होने से रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में संचालित कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच के लिए स्थापित की गई ट्रू नाट मशीन से एक दिन में अधिकतम 20-25 नमूनो की ही जांच संभव हो पा रही है, जबकि कोरोना वायरस से संदिग्ध लोगों के सेंपल ज्यादा लिए जा रहे हैं, ऐसी स्थित रिपोर्ट के लिए इंतजार तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही वो संदिग्ध तब तक आराम से घूम रहे हैं जिससे संक्रमण की आशंका बढ़ रही है।

बता दें कि जिला चिकित्सालय सीधी में कोरोना वायरस की जांच के लिए ट्रू नाट मशीन की उपलब्धता के बाद 12 जून से सीधी में इस मशीन से ही कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच शुरू कर दी गई। इंस्टॉलेशन के वक्त बताया गया था कि यह सर्वसुविधायुक्त मशीन है। अब इस मशीन की रिपोर्ट सत्यापित कराने के लिए दूसरे लैब में भेजने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में इसी मशीन की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे का उपचार तय किया जा रहा है, लेकिन मशीन की जांच क्षमता कम होने से लिए गए सेंपलों की जांच उसी दिन प्राप्त नहीं हो पा रही है।

यहां यह भी बता दें कि 12 जून से पहले कोविड-19 के सेंपल जांच के लिए जबलपुर लैब भेजे जाते थे, बाद में रीवा मेडिकल कॉलेज में जांच मशीन की उपलब्धता होने के बाद सेंपल रीवा भेजे जाने लगे थे। इससे रिपोर्ट प्राप्त होने मे समय लगता था। इस समस्या के समाधान के लिए ही जांच सुविधा केंद्र सीधी में खोला गया। उम्मीद थी कि जिले में ही जांच होने से रिपोर्ट मिलने में तेजी आएगी और जल्द से जल्द इलाज शुरू हो पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है, मशीन की क्षमता कम होने से अभी भी रिपोर्ट प्रतिदिन लिए जाने वाले नमूनों की जांच उसी दिन नहीं हो पा रही है। आलम यह कि अगर सैंपल 50 से ज्यादा हो गए तो रिपोर्ट केलिए दो से तीन दिन तक इंतजार करना होता है।

ट्रू नाट मशीन की स्थिति पर एक नजर

दिनांक- संकलित सेंपल- पॉजिटिव- निगेटिव- रिजेक्ट- लंबित
12 जून- 10-00- 10-00-00
13 जून- 22- 00- 19- 13 00
15 जून- 48- 00- 48- 00-00
15 जून- 42-00- 42- 00-00
17 जून- 21- 01- 20- 00-00
18 जून- 51-00- 49- 02- 00
19 जून- 36- 01- 35- 00-00

20 जून- 47- 00-00-00- 47
21 जून- 29- 00- 00-00- 29
22 जून- 20 00- 00-00- 20

कुल- 326- 02- 223- 05- 96