17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बघेली में रामायण बढ़ा रही लोगों में उत्सुकता

अविनाश तिवारी फिल्म्स की अनूठी पहल, जल्द ही बघेली में रामायण देख सकंेगें दर्शक

2 min read
Google source verification
Ramayan in Bagheli increasing curiosity among people

Ramayan in Bagheli increasing curiosity among people

सीधी। विंध्य का मान राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने के उद्देश्य से जहां बघेली
कलाकार अलग अलग बैनर तले काम करते हुए प्रयासरत हैं वहीं अविनाश तिवारी
फिल्म्स के द्वारा जल्द ही बघेली भाषा में संपूर्ण रामायण दर्शकों तक
पहुंचानें का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें पांच सौ से अधिक किरदारों का
चयन अभी शेष है।
जिले के हास्य कलाकार यूट्यूबर अविनाश तिवारी ने बताया कि रामायण महज कोई पुस्तक नहीं अपितु जीवन दर्शन हैं जो कि जाति धर्म से परे संपूर्ण मानव जाति के कल्याण हेतु एक आदर्श पेश किया गया है। जिस प्रकार से श्रीराम की कथा
अंनत है उसी प्रकार से उसे कहने व सुनने वाले भी अंनत हैं। महान विद्वान गोस्वामी तुलसीदास महाराज द्वारा रचित रामचरित मानस में अवधि व बघेली भाषा का समागम है, जिसमें कई गूढ़ रहस्यों को बताया गया है, उसी के आधार पर अब बघेली का मान बढ़ाने हेतु एक प्रयास जारी है, जिसमें दर्शकों के समक्ष बघेली भाषा में जल्द ही रामायण पेश की जा सके।
-----
बघेली में रामायण बढ़ा रही लोगों में उत्सुकता-
यू ट्यूब चैनल में बघेली भाषा के हास्य वीडियों के माध्यम से महज दो-तीन वर्षों में देश विदेश में ख्याति अर्जित करने वाले सीधी जिले के हास्य कलाकार अविनाश तिवारी अपने दर्शकों का हमेशा अलग अंदाज में अलग-अलग समाज सुधारक संदेश के साथ मनोरंजन करते हैं। सबसे पहले छोटे-छोटे हास्य वीडियो के माध्यम से फि र फिल्म और एल्बम बघेली के सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दे कर बघेली भाषा को एक नई पहचान दिलाया है। अविनाश फि ल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर पांडेय में बताया कि बघेली भाषा में रामलीला सुपरस्टार अविनाश तिवारी सहित पूरी अविनाश फि ल्म्स की टीम अपने दर्शकों को दिखाएंगे। रामायण के कुछ एपिसोड शूट भी हो चुके हैं,जिसमें अभिषेक रसिक ने संगीत का जादू बिखेरा है और भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे तथा हनुमान के किरदार में कृष्णकुमार तिवारी और लंकापति
रावण का किरदार रामशोदर चौबे निभाएंगे। अविनाश फिल्म्स के बैनर तले शीघ्र ही बघेली भाषा में भी दर्शकों को रामायण देखने को मिलेगा जो अविनाश फि ल्म्स के यूट्यूब चैनल से प्रसारित होगा। हाल ही में शूट हुए बघेली रामायण का ट्रेलर सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।