
Road safety week in sidhi madhya pradesh
सीधी। 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागी सोमवार को समापन समारोह में सम्मानित किए गए। मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप कुमार व अध्यक्षता एसपी मनोज श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी चंद्रमोहन गुप्ता, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, यातायात थाना प्रभारी जेबी सिंह उपस्थित रहे।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा, यातायात नियमों के प्रति हर नागरिक को जागरूक होने की जरूरत है। चाहे दो पहिया वाहन चालक हों अथवा चार पहिया के या फिर भारी वाहन चलाने वाले उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है तो दुर्घटना होगी ही। अभिभावकों का कर्तव्य है कि वे बच्चों को नियम बताएं और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश दें।
ये है मामला
नशे में वाहन चलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग करें, क्योंकि वह रक्षा कवच है। एसपी मनोज श्रीवास्तव ने कहा, एक वर्ष में डेढ़ से दो लाख लोगों की मौत दुर्घटना में होती है। इनमें से करीब 225 लोग अकेले सीधी जिले के शामिल हैं। जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो रहे हैं।
दुर्घटना का कारण, नियमों का पालन न करना
दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यातायात नियमों का पालन न करना है। यातायात नियमों का पालन कर खुद के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी बचाते हैं। विशिष्ठ अतिथि गुप्त, एएसपी शर्मा व यातायात प्रभारी सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इसके पहले सात दिन तक चले सुरक्षा सप्ताह का प्रतिवेदन सहायक उपनिरीक्षक डीडी सिंह ने प्रस्तुत किया।
इनको किया सम्मानित
समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ ही यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माही गुप्ता उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, द्वितीय रोशनी शुक्ला गणेश हायर सेकेंडरी, तृतीय तनिष्का शुक्ला गांधी हाई स्कूल व सौरभ सोनी शिवराज स्मृत हाई स्कूल, निबंध प्रतियोगिता में छवि नंदवानी प्रथम गांधी हाई स्कूल, द्वितीय शीतल वर्मा ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान नम्रता सिंह चौहान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी व नेहा सिंह मरावी शिवराज स्मृति हाई स्कूल, स्लोगन प्रतियोगिता में सुरभि शुक्ला प्रथम सर्वोदय विद्यालय, द्वितीय लव कुमार सोंधिया ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान आरती सोनी उत्कृष्ट विद्यालय व अनामिका सिंह शिवराज स्मृति हाई स्कूल को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस कर्मियों में एएसआई डीडी सिंह, आरक्षक मनोज सिंह परिहार, केशवती सिंह, शांति सिंह, अब्दुल रहमान, फरहाद खान व प्रधान आरक्षक राजकुमार पांडेय व अन्य सहयोगियों में कमल श्रीवास्तव व बालरंग प्रभारी उमा प्रसाद शर्मा भी सम्मानित किए गए।
Published on:
01 May 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
