
robbed at gunpoint in sidhi madhya pradesh
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में कट्टे की नोक पर कुछ अपराधियों ने सनसनी फैला दी। कुछ देर बाद शहर से लेकर गांव तक हड़कंप मच गया। बताया गया कि सचिव को छोड़कर वापस घर जाते समय सरपंच से चार आरोपियों ने कट्टे की नोक पर लूट का प्रयास किया। वे किसी तरह आरोपियों के कब्जे से भागकर कोतवाली पहुंचे।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है। आरोपियों ने कोतवाली संत्री से भी अभद्रता की है। जिसके बाद पुलिस उनकी जमकर पिटाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया। घटना सोमवार रात करीब 12 बजे की है।
ये है मामला
सिहावल जनपद की अमिलिया सरपंच दद्दी साहू पिता यज्ञसेन (29) सोमवार रात सचिव ध्रुव कुमार चौबे को साथी राजेश गुप्ता व धीरेंद्र शुक्ला के साथ कार (एमपी 17 सीसी 0227) से छोडऩे सीधी आए थे। यहां सचिव को छोडऩे के बाद घर जा रहे थे, तभी रघु फीलिंग पेट्रोल पंप के पास कार (एमपी 53 सी 0411) से चार लोग पहुंचे और सड़क पर आड़ी कार लगा दी। सरपंच व साथियों से मारपीट व गाली-गलौंज करने लगे। कट्टा अड़ाकर अंगूठी व रुपए मांगने लगे।
सुबह पुलिस ने दबोचा
सुबह पुलिस ने दबिश देकर मझौली निवासी दीपक गुप्ता पिता हरीदीन, शिवकुमार यादव पिता रामकिशोर निवासी मझौली, संजय यादव पिता चंद्रभान निवासी तिलवारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी घनश्याम उर्फ राजा गुप्ता पिता हरदीन तिलवारी फरार है। सभी के खिलाफ भादवि की धारा 341, 327, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
थाने से भागने का प्रयास, झूमाझटकी
पुलिस कर्मिंयों ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कोतवाली में बैठा दिए, चौथे आरोपी की तलाश में चले गए। इस बीच कोतवाली में मात्र एक संत्री गोंविद नारायण सिंह बचे। अकेला देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, रोकने पर उनसे झूमा-झपटी भी की। जानकारी मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी कोतवाली पहुंचे और तीनों की पिटाई कर दी।
Published on:
08 Aug 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
