
Sanjay Gandhi Smriti Government Autonomous Postgraduate College
सीधी. संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (SGSGAPG) में चालू शिक्षा सत्र से शुरू होने जा रहा है व्यावसायिक और रोजगारपरक कोर्स। इसके लिए राज्य शासन से अनुमति मिल गई है। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएस तिवारी ने बताया है कि चालू सत्र 2021-22 से व्यावसायिक व रोजगारपरक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन पंचायत लेवल एडमिनिस्ट्रेशन एंड डेवलपमेंट, एक वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन इवेंट मेनेजमेंट (एक वर्षीय कोर्स), डिप्लोमा इन लोक संगीत (एक वर्षीय कोर्स) तथा सर्टिफिकेट इन ट्राइवल स्टडीज (छह माह का कोर्स) पठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाईन एडमिशन पोर्टल (ई-प्रवेश एम.पी. ऑनलाइन) के जरिए आवेदन किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में छात्रों के अलावा नौकरीपेशा, प्रोफेशनल्स आदि कोई भी प्रवेश ले सकता है। इन पाठ्यक्रमों का अध्यापन कार्य सुबह 10 बजे से पहले और शाम चार बजे के बाद होगा।
Updated on:
05 Sept 2021 11:02 am
Published on:
04 Sept 2021 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
