
sidhi news
सीधी। मंगलवार को जिले भर में अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती दोनों एक साथ मनाई गई। अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। बैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह त्योहार मनाया जाता है।
अक्षय तृतीया पर खरीददारी का विशेष महत्व है, सोने चांदी के व्यापारी इस दिन का खास इंतजार कर रहे थे, वहीं अक्षय तृतीया पर दुकानों को खास रूप से सजाया गया था। शहर के बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकानों में सोने-चांदी के जेवरात खरीदने वालों की जहां काफी भीड़ बनी रही वहीं कपड़ों, जनरल स्टोर्स, वैवाहिक सामग्रियों के विक्रेताओं की दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ बनी रही। अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर खरीददारी की, ग्राहकों की भीड़ के कारण बाजार गुलजार रहा। बाजार में ग्राहकों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनती रही। जिसके चलते लोगों को परेशानी भी हुई।
बताया गया कि बैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस दिन घर की साफ.-सफाई करके मां लक्ष्मी का पूजन बहुत ही शुभ फलदायक होता है। इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है।
Published on:
07 May 2019 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
