जादू-टोना, झाड़-फूंक, ओझा-गुनिया, तांत्रिकों के फेर में महिलाओं को टोनही, डायन बताकर प्रताडि़़त किया जाता है। कई बार तो हत्या तक कर दी गईं। सर्वाधिक मामले आदिवासी बाहुल्य कुसमी क्षेत्र में हुए है। जादू-टोना की आशंका में धौहनी विधायक टेकाम की भाभी की हत्या भी की जा चुकी है।