21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्राट चौक में गिराए जर्जर भवन, चौपाटी व थिएटर बनाने के निर्देश

कलेक्टर ने लिया जायजा, सीएमओ को दिए दिशा निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

Rajiv Jain

Feb 07, 2019

sidhi Devlopment plan

sidhi Devlopment plan

सीधी. शहर के सौंन्दर्यीकरण की कवायद जारी है। हास्पिटल चौक के बाद अब सम्राट चौक पर जर्जर भवन गिराने की कार्यवाही की गई। नगर पालिका दस्ते द्वारा की गई इस कार्रवाई का अवलोकन करने के लिए कलेक्टर अभिषेक सिंह भी पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित निर्माण की जानकारी देते हुए सीएमओ अमर सिंह को पार्किंग, पार्क, चौपाटी, थिएटर के लिए जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।
दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा शहर के सुनियोजित विकास के लिए इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह पार्किंग स्थल विकसित करने की तैयारी है। गांधी चौराहे में भी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले जिला अस्पताल के सामने पार्किंग का निर्माण कर इसका शुभारंभ कर दिया है। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि शहर के अन्य इलकों में भी जनहितैषी कार्य किए जाएंगे।


वीथिका भवन गए, पर नहीं मिले शराबी
गौरतलब है कि वीथिका भवन में शाम ढलते ही अक्सर शराबियों का जमावड़ा लगता है। इस सूचना पर मंगलवार शाम 7.30 बजे कलेक्टर तीन वाहनों के साथ अचानक वीथिका भवन पहुंच गए। पर उनके वहां पहुंचने पर उन्हें मौके पर एक भी शराबी नहीं मिला। इसके बाद वे एक मिनट ठहर कर ही वापस लौट आए।

Collector Abhishek singh Latest news" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/07/collector_abhishek_singh_latest_news_4101004-m.jpg">
sidhi Devlopment plan and collector Abhishek singh Latest news IMAGE CREDIT: patrika