19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

sidhi: निजी स्कूल में छात्रों का जबरदस्ती सामूहिक मुंडन

छात्रों की फजीहत, एबीवीपी का कड़ा विरोध प्रदर्शन, मझौली विकासखंड अंतर्गत नदहा के आरएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल का मामला

Google source verification

पथरौला (सीधी)। जनपद शिक्षा केंद्र मझौली के मड़वास अंचल के नदहा में संचालित एक निजी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों का जबरदस्ती सामूहिक मुंडन करवा दिया। फजीहत महसूस करते हुए छात्रों की पीड़ा जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पास पहुंची, तो उसके कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर धरना देते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
विद्यालय में सामूहिक मुंडन की यह घटना 26 सितंबर मंगलवार की है। लेकिन इस पर हंगामा बुधवार को तब हुआ, जब गांव में लोगों ने एक के बाद एक कई बच्चों का सिर पूरी तरह मुंडा देखा। बच्चों ने अपने परिचितों और पड़ोसियों को अपने साथ हुई घटना के बारे में शिकायतीपूर्ण लहजे में ही विस्तार से बताया। कुछ बच्चों ने कहा कि कल सोशल साइंस की परीक्षा के बाद शाला प्रबंधन ने स्कूल से निकलते वक्त उन्हें बाल कटवाने को कहा। उन्होंने मना किया, तो उन्हें कहा गया कि इसके लिए उनके घरवालों से सहमति ली गई है। बच्चों ने तब भी इनकार किया और घरवालों से बात करने के बाद बाल कटवाने की बात कही, तो शिक्षकों ने जबरदस्ती पकडक़र पूरे बाल काट दिए गए। कुछ छात्रों का यह भी कहना है कि धोखे से उन्हें बुलवाकर मुंडन करवा दिया गया। कुछ छात्रों ने थोड़े बाल काटने का आग्रह किया, लेकिन पूरे काट दिए गए।
———-
प्रबंधन की पूरी तैयारी थी-
घटना के अनुसार विद्यालय प्रबंधन की बाल काटने की पूरी तैयारी थी। इसके लिए उन्होंने बाल काटने वाले को भी बुलवाया था और बाल काटने की मशीन भी मंगवाई थी। मुंडन वाले छात्रों की असल संख्या विद्यालय प्रबंधन तीन चार बता रहा है, लेकिन असल में इससे कहीं बहुत ज्यादा संख्या में छात्रों का मुंडन किया गया है।
————
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी-
मामले का पता लगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए स्कूल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। जांच कार्रवाई के आश्वासन के बाद पदाधिकारी वापस लौट गए। इसके बाद नगर मंत्री शुभम मिश्रा के नेतृत्व में तहसीलदार मड़वास के पास ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने बच्चों से हुई बातचीत का भी ब्योरा दिया और विद्यालय के चार शिक्षकों पर इसका दोष मढ़ते हुए उनके खिलाफ सात दिन में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
———–
वर्जन-
वरिष्ठ कार्यालय को भेजी गई है जानकारी-
एक निजी विद्यालय में छात्रों का जबरन मुंडन करने की शिकायत आई है, जिसको अपने वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी गई है। उनके निर्देशन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धन कुमार टोप्पो’ तहसीलदार मड़वास
———
अभिभावकों की ली गई थी सहमति-
दो-तीन उदंड छात्रों के बाल उनके अभिभावकों की सहमति से कटाए गए हैं। इन छात्रों के बाल बहुत बड़े और अजीब थे। इसका गलत असर अन्य छात्रों पर पड़ रहा था। मामले को अनावश्यक तूल देने का प्रयास किया जा रहा है।
राजाराम साहू, संचालक आरएन मेमोरियल स्कूल नदहा, मड़वास
—————
कंटेंट: मनोज पांडेय, सीधी
00000000000000000000000000