20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी लोकसभा चुनाव: 2612 बनाए गए पोलिंग बूथ, ईवीएम का 3 जिलों से हुआ वितरण

सीधी लोकसभा चुनाव: 2612 बनाए गए पोलिंग बूथ, ईवीएम का 3 जिलों से हुआ वितरण

2 min read
Google source verification
Sidhi Lok Sabha constituency: 2612 created polling booth in sidhi MP

Sidhi Lok Sabha constituency: 2612 created polling booth in sidhi MP

सीधी। मध्यप्रदेश के प्रथम चरण में 29 अप्रैल को संपन्न हो रहे सीधी लोकसभा चुनाव में सीधी जिले की चार, सिंगरौली जिले की तीन और शहडोल जिले की एक विधानसभा को मिलाकर 2612 पोंलिग बूथ बनाए गए है। मतदान कर्मियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री का वितरण 3 जिलों से किया गया है। जबकि मतदान समापन होने के बाद ईवीएम जमा सीधी, सिंगरौली और शहडोल के जिला मुख्यालयों में की जाएगी। 23 मई को गणना भी संबंधित क्षेत्रों में ही होंगी। प्रत्याशियों के वोट मिलान करने के बाद विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सीधी जिला मुख्यालय से दिया जाएगा।

पोलिंग पार्टी में 10448 अधिकारी-कर्मचारी शामिल
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सीधी संसदीय सीट के लिए मतदान 29 अप्रैल को है। सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर मतदान दल को रवाना कर दिया गया हैं। सीधी लोकसभा सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 हजार 612 पोंलिग पार्टी गठित की गई हैं। इसमें 10 हजार 448 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हंै।

सीधी जिले का संजय गांधी कॉलेज से हुआ वितरण
इन सबके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस पार्टिंयां भी तैनात की गई हैं। सीधी जिले के लिए सामग्री वितरण व वापसी का कार्य संजय गांधी कॉलेज से किया जा रहा है। सिंगरौली जिले का सिंगरौली से व ब्यौहारी का शहडोल जिले से किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों के लिए 134 व पोलिंग पार्टियों के लिए 279 बसें अधिग्रहीत किए गए हैं।

28 की रात्रि एक जगह होगा विश्राम
सभी वाहनों में पहली बार जीपीएस सिस्टम ट्रैकिंग किया जा रहा है। सभी सेक्टर ऑफिसर 28 अप्रैल को उनके क्षेत्र में आने वाले एक मतदान केंद्र को रात्रि विश्राम के लिए चिह्नित किया गया है। इसकी सूचना सभी अभ्यर्थियों को दी गई है। ईवीएम एवं वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन व कमिशनिंग कर ली गई है। आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र में छाया, पेयजल, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए कतार के बिना मतदान की सुविधा रहेगी।