29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: बल्कर की चपेट में आने से 3 बाइक सवारों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

रामपुर नैकिन नगर के मुर्तला में हुआ हादसा, बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बल्कर पलटा

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Suresh Mishra

May 30, 2018

sidhi road accident 3 bike riders died and 4 injured

sidhi road accident 3 bike riders died and 4 injured

सीधी। दो बाइक के ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित बल्कर के पलट जाने से मौके पर ही बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। जो घटना के दौरान सड़क की पटरी पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। घटना सोमवार की रात करीब 11.30 बजे रामपुर नैकिन नगर के मुर्तला में हुई। बल्कर की चपेट में आने से दो घायल गंभीर रूप से बाडी में फंस गए थे। जिन्हें गैस कटर से बाडी को काटकर निकाला गया।

हादसे के बाद आरोपी चालक एवं क्लीनियर मौके से भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन भेजने की व्यवस्था कराई। गंभीर रूप से घायलों को रीवा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये है मामला
बताया गया, सोमवार रात करीब 11.30 बजे रामपुर नैकिन नगर पंचायत भवन मुर्तला वार्ड क्रमांक-3 के पास बल्कर को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित बल्कर पलट गया। उसकी चपेट में दो बाइक सवारों के साथ ही सड़क की पटरी पर वाहन के इंतजार में खड़े पति-पत्नी भी आ गए। मौके पर ही एक बाइक सवार शिवाकांत द्विवेदी पिता दसरथ द्विवेदी 28 वर्ष निवासी रामपुुर नैकिन, मोनू उर्फ रामाचर द्विवेदी पिता नागेंद्र द्विवेदी 22 वर्ष भितरी, केके मिश्रा पिता सूर्यप्रताप मिश्रा 22 वर्ष रामपुर नैकिन की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों में अमन सिंह पिता अरविंद सिह, मोहम्मद सकूल पिता अजीज, श्यामवती साहू एवं उसका पति शामिल हैं। घायल पति-पत्नी घटना के दौरान अपने रिश्तेदारी मुर्तला से रीवा जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे।

अप्रैल में ही शिवाकांत की हुई थी शादी
बल्कर की चपेट में आए रामपुर नैकिन निवासी शिवाकांत द्विवेदी पिता दसरथ द्विवेदी 28 वर्ष की शादी अभी अप्रैल महीने में ही हुई थी। हादसे में शिवाकांत की दर्दनाक मौत होने से घरवालों के साथ ही ससुराल में भी मातम फैल गया है। पोस्टमार्टम के दौरान ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों को सम्हालने के लिए लोगों को काफी मसक्कत करनी पड़ रही थी।

Story Loader