
Sihawal MLA Kamleshwar Patel latest news in sidhi
सीधी। कलेक्ट्रेट के सामने वीथिका भवन परिसर में सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में जारी कांग्रेसियों का अनशन करीब 10 घंटे बाद कलेक्टर के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे वे किसान हित में विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे। जो देर रात करीब 10 बजे तक चला।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने विधायक पटेल को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। कहा कि विद्युत विभाग के एमडी, सीएमडी सहित अन्य अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करूंगा। सूखा राहत के संबंध में कहा कि जिला स्तर से प्रस्ताव भेजा है। शासन से राशि मिलते ही बांट दी जाएगी।
बैरंग लौटे एसडीम-तहसीलदार
जिले में विद्युत समस्या, जले हुए ट्रांसफार्मर न बदले जाने, किसानों को सूखा राहत राशि वितरण सहित अन्य समस्याओं को लेकर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल शुक्रवार दोपहर 12 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर शहर के वीथिका भवन परिसर मेें आमरण अनशन शुरू किया गया था। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
सलाह-मशविरा कर अनशन समाप्त
शाम को आंदोलन स्थल पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा न उनकी बात सुनी। लिहाजा वे वापस लौट गए। रात 10 बजे अनशन स्थल पर पहुंचे कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद विधायक पटेल समर्थकों से सलाह-मशविरा कर अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया।
ईवीएम संचालन संबंधी प्रशिक्षण
कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम/उप निर्वाचन 2017 के निर्वाचन की तैयारियों के लिए संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम के संचालन से संबंधित भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण हेतु 27 नवंबर को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार विजय द्विवेदी, रामपुर नैकिन तहसीलदार रामेश्वर त्रिपाठी, सिहावल के नायब तहसीलदार संजय जाट, प्राध्यापक केबी सिंह व डॉ. राजकुमार सोनी, ई-गर्वेनेस के मनीष सिंह प्रशिक्षण लेेंंगे।
Published on:
26 Nov 2017 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
