accident, died, chhatarpur hindi news, madhya pradesh news in hindi
सीधी।
शहर के टाटा कॉलेज में प्रेक्टिकल की परीक्षा देने आ रहे तीन परीक्षार्थी बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार की सुबह करीब 9.45 बजे की है।
बताया गया कि कमर्जी थाना अंतर्गत घोघरा गांव निवासी अंजू सिंह पिता आनंद बहादुर सिंह 19 वर्ष, शिल्पी सिंह पिता जय सिंह 17 वर्ष अपने साथी अमन सिंह पिता दशरथ सिंह निवासी पहाड़ी के साथ बाइक से सीधी टाटा कॉलेज में प्रेक्टिकल की परीक्षा देने आ रहे थे।
परीक्षा के लिए लेट होने के भय से अमन ने तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। जिसके कारण देवघटा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे तीनों बाइक सवारों को गंभीर चोटे आई हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।