
Sparsh Leprosy Awareness Campaign
सीधी. महात्मा गांधी की जयंती पर जिले में Sparsh Leprosy जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला कुष्ट अधिकारी ने लोगों को बताया कि यह न जन्मजात बीमारी है, न किसी देवी देवता का अभिशाप। कुष्ठ रोगी एमडीटी का पूरा कोर्स ले तो वह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
जिला कुष्ठ कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. प्रकाश शर्मा ने कुष्ठ रोगियों से हाथ मिला कर यह दर्शाने का प्रयास किया कि स्पर्श से रोग फैलता नहीं। इस मौके पर उन्होंने जल-तेल उपचार विधि की जानकारी देते हुए बताया कि इससे विकृति से बचा जा सकता है। कुष्ठ रोगी समय पर दवा ले तो वह पूरी तरह से निरोग हो जाता है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आईजे गुप्ता ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डीपीएम सौरभ सिंह चौहान, एनएमएस शेषमणि त्रिपाठी, पैरामेडिकल वर्कर रजनीश तिवारी, मिट्ठू बब्बू, प्रकाश पांडेय तथा वॉर्ड की आशा कार्यकर्ता व कुष्ठरोगी उपस्थित रहे।
Published on:
02 Oct 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
