18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाना प्रभारी मझौली ने खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिये निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Station In-charge Majhauli inspected the procurement center

Station In-charge Majhauli inspected the procurement center

सीधी/मझौली। एक तरफ जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित किए गए लॉक डाउन के दौरान गेहूं खरीदी केंद्रों में गेहूं खरीदी आवश्यक शर्तों के साथ बहाल की गई है। यहां दिए निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इसको लेकर थाना प्रभारी मझौली प्रशिक्षु डीएसपी शावेरा अंसारी ने पुलिस बल के साथ शनिवार को गेहूं खरीदी केंद्र मझौली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेहूं विक्रय करने के साथ ही अन्य निर्धारित शर्तों के पालन के निर्देश दिए।
इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा किसानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपायों की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र में आने पर सभी किसान मास्क लगाकर आएं और एक दूसरे के बीच 1 मीटर की दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके, क्योंकि इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा फार्मूला सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बनाए रखना ही है। वही खरीदी कंेद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और सुझाव दिया गया कि किसानों के लिए छाया की व्यवस्था और ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ में सैनेटाइजर और साबुन वगैरह भी रखा जाए जिसका उपयोग केंद्र में आए किसान कर सके और सुरक्षित रहें। इतना ही नहीं यह भी भरोसा दिलाया गया कि किसानों को किसी तरह की समस्या आती है तो सीधे थाना प्रभारी को मोबाइल फोन से जानकारी दे सकते हैं, किसानों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों द्वारा भी थाना प्रभारी को आश्वस्त किया गया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन सभी किसान करेंगे।