
Teen dies due to drowning in dam, house lamp extinguished,Teen dies due to drowning in dam, house lamp extinguished
सीधी/सेमरिया। चुरहट थाना के पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत झगरहा गांव में बुधवार की सुबह बांध में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। 12 वर्षीय किशोर अपने माता-पिता की इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सेमरिया पुलिस द्वारा शव का पंचनामा उपरांत मर्ग कायम कर शव का पीए कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार झगरहा निवासी दिनेश पांडेय का १२ वर्षीय पुत्र अंश बुधवार की सुबह करीब 9 बजे अपने साथियों के साथ गांव के ही मिर्चवार स्थित बांध की ओर चला गया, जहां खेलते-खेलते वह बांध में नहाने के लिए बांध में घुस गया, जहां पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया। उसके साथियों ने हल्ला गुहार किए तो गांव के अन्य लोग पहुंचे और बचाव का प्रयाश किया गया, लेकिन जब तक उसे ढूंढ कर बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना सेमरिया पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव पीएम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया कि दिनेश पांडेय के दो पुत्री व एक पुत्र अंश था, जिसके बांध में डूबने से हुई मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया। इकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रो कर बुराहाल है।
Published on:
03 Oct 2019 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
