15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला चिकित्सालय मे चोर गिरोह सक्रिय

महिला के पर्स से दस हजार रूपए व एटीएम किया पार

2 min read
Google source verification
Thief gang active in district hospital

Thief gang active in district hospital

सीधी। जिला चिकित्सालय मे चोरो का गिरोह सक्रिय बना हुआ है। आने वाले मरीजो व परिजनो के रूपए से भरे पर्सों को पार कर देते हैं, जिससे मरीजो को उपचार कराने के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। इस तरह की समस्या आए दिन आ रही है। बुधवार को एक मरीज के परिजन का पर्स मे रखा दस हजार रूपए नगदी व एटीएम पार कर दिया गया। जिसकी शिकायत पीडि़ता के द्वारा सिटी कोतवाली मे की गई है।
जिला अस्पताल में सिक्योर्टी व्यवस्था चाक चौबंद न होने के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का फायदा उठाते हुए यहां जेबकतरे व चोर पूरी तरह से सक्रिय है। अस्पताल परिसर में अंदर एवं बाहर सीसी टीव्ही कैमरे न होने के कारण जेबकतरी व चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जेब कतरे आउट डोर, डाक्टर्स रूम, आउट डोर पर्ची रूम एवं बार्डो में भी सक्रिय है। मौका देखकर ही सामान उड़ा लेते है। मरीज एवं परिजन जब भीड़ में फंस जाते है उसी दौरान पीछे लगे जेबकतरे उनकी जेब या झोला से कीमती सामान एवं नगदी पार कर देते है। ज्यादातर लोग जेबकतरी की घटना के बाद व्यवस्थाओं को कोसते हुए चले जाते है। ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर डाक्टर रूम में सामने आया। सिंगरौली जिले के देवसर तहसील अंतर्गत पराई कर्थुआ निवासी श्यामकली साहू अपने रिस्तेदार के साथ उसकी बीमार बच्ची को दिखाने के लिए जिला अस्पताल आई थी। आउटडोर पर्ची 10 रूपए में लेने के बाद जब सभी डाक्टर्स रूम में पहुंचे तो वहां भीड़ भाड़ में जेब कतरे ने उसके हांथ में मौजूद पालीथीन से पर्स निकाल लिया। महिला यहां से जब बाहर निकली तो पालीथीन में पर्स न होने से वह रोने चिल्लाने लगी। चर्चा के दौरान श्यामकली साहू ने बताया कि पर्स में 10 हजार रूपए, पति का एटीएम एवं ड्राईविंग लायसेंस भी मौजूद था। जिस पर स्थानीय लोगो की मदद से वह सिटी कोतवाली पहुंचकर आवेदन देकर चोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।