25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों की ताबड़तोड़ वारदातों से थर्राया सीधी, दो एटीएम बूथ ले जाने में रहे नाकाम, पुलिस बे-खबर

दुस्साहस... देर रात शहर के दो एटीएम बूथों में हुई वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
loot

loot

सीधी. शहर में बदमाश बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं। अब तक भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी की खबरें आती थीं, लेकिन एटीएम बूथ भी निशाने पर हैं। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लालता चौक व ऊंची हवेली अमहा के समीप स्थित एटीएम बूथ तोड़कर नकदी उड़ाने का प्रयास किया। हालांकि, वे सफल नहीं हुए तो करीब डेढ़ लाख की सामग्री ही पार कर दी।

एटीएम तोड़कर नकदी चुराने में रहे नाकाम
सुबह जानकारी होने पर एफएसएस कंपनी के कर्मचारी संजय सिंह निवासी हिनौता मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। आसपास के लोगों ने बताया कि रात 2.30 बजे के करीब पटेहरा निवासी अरविंद चौहान पिता भैयालाल व अभय सिंह पिता अनिल सिंह निवासी पुरानी सीधी ने वारदात को अंजाम दिया है। संजय ङ्क्षसह ने सिटी कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीसीटीवी निकाल ले गए बदमाश
बताया कि पटेहरा निवासी अरविंद सिंह व साथी अभय फूलमती मंदिर के सामने स्थित यूनियन बैंक के एटीएम का सेफ बाक्स खोलने का प्रयास किया। सफल नहीं हुए तो एसएमजी लाक, ब्रेफ ओपन एक्टिविटी, कास्मैटिक डोर, सटर, एसेबल, सेफ लाक कवर चोरी कर ले गए। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है। आरोपियों ने इसके बाद लालता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ से सीसीटीव्ही कैमरा चोरी कर लिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 457, 380 आइपीसी के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।