18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनसे मिलिए ये हैं एक व्यापारी, इनकी Hobby जान कर रह जाएंगे दंग

- इनकी Hobby बनी चर्चा का विषय

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Ajay Chaturvedi

May 26, 2021

व्यापारी अनिल गुप्ता

व्यापारी अनिल गुप्ता

सीधी. हर किसी के अपनी जिंदगी जीने का एक सलीका होता है। अपनी-अपनी Hobby होती है। कई ऐसी हॉबी भी होती है जो पैशन बन जाती है। कुछ लोग होते हैं जो अपने कारोबार, अपने कामकाज में भी उस हॉबी का इस्तेमल करते हैं। ऐसी ही एक व्यापारी की हॉबी ने जिले के लोगों को अचंभे में डाल रखा है। आमलोगों के बीच तो चर्चा है ही, सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

दरअसल ये व्यापारी सीधी जिले के मूल निवासी हैं। शहर में इनका मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप है। पर ये हैं पैसे वाले, सो अपनी जिंदगी भी ऐश के साथ जीते हैं। अब इन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद लिया है,, वो भी एक नहीं दो-दो। हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने ये हेलीकॉप्टर व्यापारिक दृष्टिकोण से ही खरीदे हैं। पर इनके जरिए वो चर्चा में जरूर आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि व्यापारी अनिल गुप्ता जिले के पहले ऐसे व्यापारी हैं जिनके पास हेलीकॉप्टर है। वो भी दो-दो। इनमें से एक पांच सीटर हेलीकाप्टर पुणे से सोमवार को यहां पहुंचा तो लोगों के कौतूहल का विषय बन गया। वैसे अनिल पिछले साल जब पहली बार हेलीकॉप्टर से सीधी से आए तो सभी चौंक गए। हालांकि तब अनिल गुप्ता का हेलीकाप्टर शहर के एसआईटी कॉलेज परिसर में लैंड हुआ तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे, कई लोगों ने हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी भी ली थी।

बताया जा रहा है कि व्यापारी अनिल गुप्ता जिले के पहले ऐसे व्यापारी हैं जिनके पास हेलीकॉप्टर है। वो भी दो-दो। इनमें से एक पांच सीटर हेलीकाप्टर पुणे से सोमवार को यहां पहुंचा तो लोगों के कौतूहल का विषय बन गया। वैसे अनिल पिछले साल जब पहली बार हेलीकॉप्टर से सीधी से आए तो सभी चौंक गए। हालांकि तब अनिल गुप्ता का हेलीकाप्टर शहर के एसआईटी कॉलेज परिसर में लैंड हुआ तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे, कई लोगों ने हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी भी ली थी।

तब कॉलेज परिसर में बनाए गए हैलीपैड में व्यापारी ने हेलीकाप्टर की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। फिर परिजनो व ईष्ट मित्रों के साथ शहरी क्षेत्र में उड़ान भरी और करीब दस चक्कर शहरी क्षेत्र में लगाए गए थे।
अनिल गुप्ता ने एक साक्षात्कार में बताया है कि मैने व्यापारिक दृष्टि से 2 हेलीकाप्टर खरीदे हैं।