19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से दुकान खोलने पर दो दुकाने सील

राजस्व टीम ने शहर में दविश देकर की कार्रवाई, किराना की दुकानों को किया गया सील

2 min read
Google source verification
Two shops sealed for illegal shop opening

Two shops sealed for illegal shop opening

सीधी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में पूर्ण रूप से लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान किराना, राशन, सब्जियों की दुकानें खुलने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। केवल सामग्रियों की होम डिलेवरी के लिए निर्धारित समयावधि में छूट प्रदाय की गई है। लेकिन शहर के कुछ व्यापारी शासन के इस दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए किराना की दुकान खोलकर फुटकर ग्राहकों को सामग्री विक्रय कर रहे थे। इसकी सूचना राजस्व दल को प्राप्त होने पर दविश देकर दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि शहर के पुराना बस स्टैंड के पास दुकान संचालित करने वाले किराना व्यवसाई राजेश गुप्ता एवं संजीवनी पालिका बाजार के पास दुकान संचालित करने वाले किराना व्यवसाई अनिल आहूजा द्वारा बुधवार की दोपहर अपनी दुकान खोलकर फुटकर में लोगों को सामग्री का विक्रय किया जा रहा था। इसकी सूचना राजस्व अमले को मिली तो नायब तहसीलदार गोपद बनास आंचल अग्रहरी, पटवारी विजय सिंह, कोतवाली पुलिस टीम में एसआई केदार परौहा आरक्षक आजाद खान, सुनील बागरी, मानेंद्र शुक्ला, शिवा द्विवेदी की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर परीक्षण किया गया तो पाया गया कि खरीदी करने वाले लोग व्यवसाई नहीं बल्कि ग्राहक थे, जो फुटकर सामग्री क्रय कर रहे थे। टीम द्वारा दोनों दुकाने सील करने की कार्रवाई की गई है।
----
पुलिस देखकर छतों में चढ़कर भागे ग्राहक-
संजीवनी पालिका बाजार में किराना व्यवसाई अनिल आहूजा की दुकान में काफी संख्या में ग्राहक सामग्री की खरीदी क्रय कर रहे थे। सूचना मिलने पर जैसे ही राजस्व व पुलिस की टीम कार्रवाई करने पहुंची ग्राहकों में भगदड़ मच गई। कई ग्राकर छज्जा के सहारे छतों में चढ़कर भागते नजर आए। इस भागम भाग में कोई गिरकर घायल भी हो सकता था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के खौफ के आगे ग्राहकों ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए भागते नजर आए।