बताया गया कि किराना सामान लेकर सीधी से रीवा जाते समय ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए 2266 अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक कैलाश यादव पिता छोटेलाल यादव 30 वर्ष निवासी मुकुंदपुर जिला सतना और बढ़ौरा निवासी खलासी लालजी यादव पिता रामआश्रय यादव 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि चालक शराब के नशे में था। वाहन सड़क के किनारे बने घरों पर गिरा, जिससे दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।