
driving license बनवाना हुआ आसान
सीधी. MP में किसी भी तरह का वाहन चलाने के लिए लर्निंग लाइंसेंस घर बैठे एक क्लिक पर संभव है। इसके लिए संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में इच्छुक वाहन चालकों को दलालों से भी मुक्ति मिल सकेगी। इतना ही नहीं प्रदेश शासन ने लर्निंग लाइसेंस के लिए लगने वाला शुल्क भी महिलाओं के लिए माफ कर दिया है।
अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना बताते हैं कि घर बैठे कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के जरिए परिवहन विभाग के "सारथी" वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर डिजिटल रूप से निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद लर्निंग लायसेंस बनवा सकता है। आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करते ही स्वतः ही आवेदक का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, पता आदि दर्ज हो जाएगा। आवेदक को फिजिकल फिटनेस संबंधी जानकारी भी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। यदि आवेदक कोई शर्त पूरी नहीं करता है तो उसका आवेदन ही सबमिट नहीं होगा। आवेदन सबमिट होते ही आवेदन नंबर आवेदक को मिल जाएगा।
महिलाओं का पूर्णत: नि:शुल्क बनेगा लाइसेंस
संयुक्त परिवहन आयुक्त अनूप सिंह के अनुसार महिला आवेदकों के लिए यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क कर दी गई है। सिंह बताते हैं कि लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के पूर्व आवेदक को एक टेस्ट देना होगा, जिसके तहत सड़क सुरक्षा संबंधी 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदक को उत्तीर्ण होने के लिये 60 प्रतिशत जबाव सही देने होंगे। न्यूनतम अर्हता हासिल होते ही आवेदक को लाईसेंस प्रदान कर दिया जाएगा।
नवीनीकरण एवं डुप्लीकेट लाइसेंस भी ऑनलाइन
अपर परिवहन आयुक्त सक्सेना ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण, डुप्लीकेट प्रति तथा पता परिवर्तन की सुविधा भी आधार कार्ड के आधार पर अगले माह से ऑनलाइन शुरू की जाएगी। आवेदन सबमिट होने तथा डिजिटल फीस एवं पोस्टल चार्ज जमा कराने के बाद लाइसेंस डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
Published on:
03 Aug 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
