5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में नाग-नागिन के मिलन का अद्भुत VIDEO : देखने वालों की लगी भीड़

- प्रेम मिलन में डूबा नाग-नागिन का जोड़ा- सावन मास से पहले दिखा अद्भुत नजारा- अद्भुत नजारा देखने वालों की लगी भीड़- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
News

सावन में नाग-नागिन के मिलन का अद्भुत VIDEO : देखने वालों की लगी भीड़

मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित एक गांव में सावन मास शुरू होने के ठीक पहले एक अनोखा नजारा देखने को मिला। ये नजारा इतना अद्भुत था जिसे देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया। कारण था गांव के नजदीक नाग-नागिन का प्रेम मिलन। बता दें कि, गांव के बीच में करीब 3 घंटे तक नाग नागिन के एक जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा।


ये अद्भित दृश्य शहर के एमपीबी कॉलोनी के पीछे जमोड़ी खुर्द में देखा गया। जहां चौक में रखे पत्थर के पास करीब 8 फीट लंबे नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा हुआ नजर आया। नाग नागिन के इस प्रेम मिलन की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो चंद मिनटों के भीतर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुख्य मार्ग का ठीक किनारा होने के कारण वाहनों का आवागमन भी होता रहा। कुछ वाहन चालक हॉर्न भी बजाते रहे, लेकिन इस जोड़े पर शोर शराबे का कोई असर नहीं हुआ। नाग नागिन के इस मिलन कुछ वीडियो लोगों में अपने फोन से कैद कर लिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नंगे पैर घर में घुसे बदमाश, मां-बेटे को बंधक बनाकर की लाखों की लूट, वारदात CCTV में कैद


वन विभाग बोला- खलल डालना ठीक नहीं

जहरीले जंतु से खतरे की आशंका के मद्देनजर वन विभाग के रेस्क्यू दल को भी सूचना दी, लेकिन रेस्क्यू दल ने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि नाग नागिन के मिलाप में खलल डालना उचित नहीं है। उन्हें छेड़े नहीं वह कुछ देर में चले जाएंगे। प्रेम मिलन करने के बाद दोनों जोड़े गायब हो गए।