17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा मंडल विकास सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न

मझौली विकासखंड के सिलवार में हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
Yuva Mandal Development Conference Program concluded

Yuva Mandal Development Conference Program concluded

सीधी/गिजवार। नेहरू युवा कंेद्र सीधी द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला युवा समन्वयक आरआर सिंह के मार्गदर्शन में मझौली विकासखंड अंतर्गत सिलवार गांव में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णलाल पयासी जनपद सदस्य जमुआ नं.-1 एवं अध्यक्षता एमएस बाघेल वरिष्ट वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सीधी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रपाल सिंह सरपंच सिलवार, कृष्णपाल सिंह सरपंच गिजवार, रोषनी प्रसाद मिश्रा कलाकार इंद्रवती नाट्य समिति, सुरेंद्र तिवारी, रजनीश द्विवेदी अध्यक्ष सत्य सेवा संस्थान सिरौला, सुकरण कोल हेड मास्टर सिलवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए अर्जुन सिंह एसीटी ने कहा कि जो युवा मंडलों का गठन गांव-गांव में किया गया है, उनके अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यो का विकास खंड मझौली का सम्मेलन किया गया है। सम्मेलन का उद्देश्य है कि युवा मंडल के पदाधिकारी अपने अपने ग्राम में बैठक कर गांव एवं युवाओ के विकास के बारे में विचार करें तथा एक कार्ययोजना तैयार करें जिससे एक सक्रिय युवा मंडल तैयार किया जा सके। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कृष्णलाल पयासी जनपद सदस्य द्वारा बताया गया कि मैं भी एक युवा मंडल का अध्यक्ष हूं। युवा मंडल में सम्मिलित होकर मैं आज जनपद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष मड़वास के रूप में सफ र कर रहा हंू। युवा मंडल के सदस्यों से अपील है कि नेहरू युवा कंेद्र सीधी द्वारा दिए गए मंच का लाभ उठाएं। कार्यक्रम के अध्यक्ष एमएस बाघेल ने कहा कि युवा मंडल के सदस्य चाहें तो अपने घर, गांव में रहकर स्वरोजगार के माध्यम से अपने दैनिक जीवन में मजबूती ला सकते हैं। कृषि से संबंधित सब्जी उत्पादन, अच्छे बीज का बुआई करना, हल्दी, अदरक आदि के उत्पादन की विधि जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मंचासीन चंद्रपाल सिंह सरपंच सिलवार, कृष्णपाल सिंह सरपंच गिजवार, रोषनी प्रसाद मिश्रा कलाकार इंद्रवती नाट्य समिति, सुरेंद्र तिवारी, रजनीश द्विवेदी अध्यक्ष सत्य सेवा संस्थान सिरौला, सुकरण कोल हेड मास्टर सिलवार द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम को सफ ल बनाने मे कमल युवा मंडल के अध्यक्ष धीरज मिश्रा, एनवाईव्ही सैंप्रास राजेंद्रकर द्विवेदी, एनवाईव्ही रूचिता द्विवेदी, उज्वल मिश्रा चमराडोल, गंगा सिंह चौहान कपरोला का सहयोग सराहनीय रहा।