18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: खाटूश्यामजी. दो दिन में बाबा के दरबार में 15 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

खाटूश्यामजी. बाबा श्याम के दरबार में शनिवार और रविवार को रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही। इन दो दिनों में देशभर से खाटूधाम पहुंचे 15 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख वैभव की कामना की। मंदिर में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व्यवस्थाओं की बागडोर संभाल रखी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 20, 2023

VIDEO: खाटूश्यामजी. दो दिन में बाबा के दरबार में 15 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

VIDEO: खाटूश्यामजी. दो दिन में बाबा के दरबार में 15 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

खाटूश्यामजी. बाबा श्याम के दरबार में शनिवार और रविवार को रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही। इन दो दिनों में देशभर से खाटूधाम पहुंचे 15 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख वैभव की कामना की। मंदिर में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व्यवस्थाओं की बागडोर संभाल रखी थी। फाल्गुनी लक्खी मेले की तरह भीड़ अधिक होने से मुख्य बाजार कबूतर चौक, मंदिर निकास द्वार, कुंड वाला रास्ता सहित अनेक मार्गों पर कई बार भीड़ में जाम की स्थिति लगी रही। ऐसे में यहां पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं बोनी नजर आई। रींगस रोड पर तो हर बार की तरह गाड़ियों का लम्बा जाम लगा रहा। समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने से भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गणगौर मेला 24 को, श्रीमाधोपुर में तैयारियां शुरू
श्रीमाधोपुर. कस्बे में 24 मार्च से शुरू होने वाले दो दिवसीय गणगौर पर्व की तैयारियों को लेकर नायन का जोशी परिवार की बैठक जोशी हवेली में हुई। बुद्धिप्रकाश नायन का जोशी ने बताया कि 24 मार्च को सुप्रसिद्ध नायन का जोशियों की हवेली में दोपहर बाद शिवजी (ईसर) और पार्वती (गणगौर) की प्रतिमा को महिलाओं के पूजन के लिए रखा जाएगा। गणगौर माता की सवारी शाम सवा 5 बजे नायन का जोशी हवेली से शुरू होगी बैंड बाजे शाही लवाजमे के साथ बस स्टैंड, नगर पालिका, चोपड़ बाजार, सूराणी बाजार से होती हुई कचियागढ़ स्टेडियम पहुंचेंगी। 25 मार्च को बूढ़ी गणगौर को हवेली में पूजन के लिए रखा जाएगा। बैठक में राजेन्द्र कुमार शर्मा, बृजेन्द्र जोशी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, अमित जोशी, राकेश शर्मा, सोनू, विवेक जोशी, सौरभ शर्मा सहित परिवार के लोगों ने गणगौर मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में सुझाव रखें।