21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस हजार लोगों को मिले बेहतर उपचार इसलिए दी 60 लाख की जमीन दान

हमारे भामाशाह ने दी दी 60 लाख की जमीन दानग्रामीणाें व जनप्रतिनिधियों ने भामाशाह की पहल को सराहासोशल प्राइड....

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Mar 20, 2023

दस हजार लोगों को मिले बेहतर उपचार इसलिए दी 60 लाख की जमीन दान

पीसीसी अध्यक्ष ने की अब अस्पताल के भवन निर्माण की घोषणा

यदि व्यक्ति के मन में समाज के लिए कुछ करने का जुनून हो तो तमाम चुनौतियों के बाद भी यह संभव हो जाता है। गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए लक्ष्मणगढ़ इलाके की ग्राम पंचायत राजास के भामाशाह आगे आए हैं। गांव में पीएचसी स्वीकृत होे गई थी, लेकिन भवन के लिए जमीन आवंटन नहीं हो सका। इस पर बुजियानाऊ गांव निवासी भामाशाह कमला देवी इनके पुत्र मनोज झूरिया व संदीप झूरिया ने अपने फार्म हाउस में से चार बीघा जमीन दान देने की घोषणा कर दी। इस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 55 से 60 लाख है। भामाशाहों की इस पहल को ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने काफी सराहा है। इधर, पीसीसी अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने भामाशाह की दी हुई जमीन पर अस्पताल भवन निर्माण की घोषणा की है। उन्होंने भामाशहाों का अभिनंदन कर हौसला भी बढ़ाया। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष के अलावा फतेहपुर विधायक हाकिम अली, प्रधान मदन सेवदा, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुल्तान सिंह भास्कर, सरपंच मनीषा भास्कर, कॉपरेटिव अध्यक्ष ओमप्रकाश खालिया, पूर्व सरपंच मुमताज खां आदि ने शिरकत की। संजय सिंह भास्कर ने बताया कि इलाके में लंबे समय से इलाके में पीएचसी की मांग उठ रही थी। सरकार की घोषणा के बाद भामाशाह के आगे आने पर अब लोगों को राहत मिल सकेगी।

पति की याद रहेगी स्थायी
पत्रिका से बातचीत में दानबीर कमला देवी ने बताया कि जमीन दान देने से लोगों को जहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। वहीं पति रणजीत सिंह झूरिया की याद भी चिर स्थायी रह सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दिला चुकी है।