
पीसीसी अध्यक्ष ने की अब अस्पताल के भवन निर्माण की घोषणा
यदि व्यक्ति के मन में समाज के लिए कुछ करने का जुनून हो तो तमाम चुनौतियों के बाद भी यह संभव हो जाता है। गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए लक्ष्मणगढ़ इलाके की ग्राम पंचायत राजास के भामाशाह आगे आए हैं। गांव में पीएचसी स्वीकृत होे गई थी, लेकिन भवन के लिए जमीन आवंटन नहीं हो सका। इस पर बुजियानाऊ गांव निवासी भामाशाह कमला देवी इनके पुत्र मनोज झूरिया व संदीप झूरिया ने अपने फार्म हाउस में से चार बीघा जमीन दान देने की घोषणा कर दी। इस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 55 से 60 लाख है। भामाशाहों की इस पहल को ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने काफी सराहा है। इधर, पीसीसी अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने भामाशाह की दी हुई जमीन पर अस्पताल भवन निर्माण की घोषणा की है। उन्होंने भामाशहाों का अभिनंदन कर हौसला भी बढ़ाया। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष के अलावा फतेहपुर विधायक हाकिम अली, प्रधान मदन सेवदा, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुल्तान सिंह भास्कर, सरपंच मनीषा भास्कर, कॉपरेटिव अध्यक्ष ओमप्रकाश खालिया, पूर्व सरपंच मुमताज खां आदि ने शिरकत की। संजय सिंह भास्कर ने बताया कि इलाके में लंबे समय से इलाके में पीएचसी की मांग उठ रही थी। सरकार की घोषणा के बाद भामाशाह के आगे आने पर अब लोगों को राहत मिल सकेगी।
पति की याद रहेगी स्थायी
पत्रिका से बातचीत में दानबीर कमला देवी ने बताया कि जमीन दान देने से लोगों को जहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। वहीं पति रणजीत सिंह झूरिया की याद भी चिर स्थायी रह सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दिला चुकी है।
Published on:
20 Mar 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
