24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की 1012 बेटियों को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार

माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत राजस्थान की 1012 बेटियों को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार दिया जाएगा। सबसे ज्यादा 39 पुरस्कार जयपुर की बेटियों को मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 21, 2020

राजस्थान की 1012 बेटियों को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार

राजस्थान की 1012 बेटियों को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार

सीकर. माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत राजस्थान की 1012 बेटियों को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार दिया जाएगा। सबसे ज्यादा 39 पुरस्कार जयपुर की बेटियों को मिलेंगे। सीकर जिले की 33 बेटियों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। गौरतलब है कि पहले यह पुरस्कार पद्माक्षी नाम से दिया जाता था। जिसे सरकार ने अब बदल कर इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार कर दिया है।


19 नवंबर को हो सकता है समारोह
इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह राज्य स्तर पर होगा। जिसकी तिथि की अधिकारिक घोषणा तो अब तक नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह के लिए 19 नवंबर की तिथि पर विचार किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों की सहमति मिलने पर इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।


इन बेटियों को मिलेगा पुरस्कार

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष पिछड़ा वर्ग, बीपीएल व निरूशक्त वर्ग की ऐसी छात्राओ को दिया जाएगा, जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षाओं में प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान पर रही है। इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्ययनरत आठों संवर्गो की ऐसी छात्राएं, जिन्होंने बोर्ड की प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षाओं में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उनको पुरस्कार दिया जाएगा।


इस तरह रहेगी पुरस्कार राशि
पुरस्कार राशि के रूप में 10वीं में 75 हजार व 12वीं कक्षा के तीनों संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य) में प्रथम स्थान पर 1 लाख रुपए और स्कूटी दी जाएगी। इस योजना में पुरस्कार राशि का संपूर्ण व्यय बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर की ओर से वहन किया जाएगा।


जिलेवार यूं मिलेगा पुरस्कार

अजमेर 33
अलवर 36
बांसवाड़ा 30
बांरा 31
बाड़मेर 28
भरतपुर 31
भीलवाड़ा 30
बीकानेर 32
बूंदी 29
छतीसगढ़ 28
चूरू 32
दौसा 31
धौलपुर 26
डूंगरपुर 29
हनुमानगढ़ 29
जयपुर 39
जैसलमेर 22
जालौर 30
झालावाड़ 32
झुंझुनूं 35
जोधपुर 32
करौली 33
कोटा 29
नागौर 32
पाली 31
प्रतापगढ़ 30
राजसमंद 29
सवाईमाधोपुर 31
सीकर 33
सिरोही 28
श्रीगंगानगर 29
टोंक 29
उदयपुर 33

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग