
patrika File Photo
Khatu Shyam Ji Mela: खाटूश्याम भक्तों के लिए फिर से खाटू में माहौल सजने लगा है। बाबा श्याम के दरबार में आज से 2 दिवसीय मासिक मेला शुरू हो गया है। ऐसे में खाटू नगरी में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ रहा है। देशभर से लोग पहुंच कर बाबा की चौखट पर शीश नवा रहे हैं। एकादशी पर बाबा श्याम का रंगबिरंगे फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया है। साथ ही मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस थाने का जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है।
बाबा श्याम के मासिक मेले का आगाज आज 11 दिसंबर को एकादशी के दिन से हो गया है। अल सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पाने को उमड़ गई है। दूर-दराज से भक्त हाथों में श्याम की ध्वजा लिए पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2 दिन में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। वहीं दोनों दिन बाबा की विशेष आरती की जाएगी।
तीन बाण धारी खाटूश्याम बाबा को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है और दिन-प्रतिदिन इनकी मान्यता बढ़ती जा रही है। दरअसल महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे। तब भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश का दान मांग लिया। तब बर्बरीक ने बिना संकोच के भगवान शीश दान कर दिया। जिसके बाद भगवान कृष्ण ने आशीर्वाद देते हुए कहा बर्बरीक को कलयुग में मेरे रूप में श्याम नाम से पूजे जाओगे।
Published on:
11 Dec 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
