16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां 284 में से 184 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, आज मिले 11 संक्रमित

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 07, 2020

राजस्थान में यहां 284 में से 184 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, आज मिले 11 संक्रमित

राजस्थान में यहां 284 में से 184 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, आज मिले 11 संक्रमित

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जिनमें से पांच धोद के कूदन ब्लॉक, चार नीमकाथाना तथा एक- एक खंडेला व दांता ब्लॉक निवासी शामिल है। धोद में दो दिन पहले ही पंजाब के फिरोजपुर से लौटा एक फौजी कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसी की 75 वर्षीय मां के अलावा भाई, दो भाभी, व एक भांजी में कोरोना संंक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह दांतारामगढ के वार्ड 26 में 13 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 4 जून को यहीं से एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके संपर्क में आने पर बच्चे का सैंपल लिया गया था। इसके अलावा खंडेला के भादवाड़ी में दिल्ली से आया 31 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, नीमकाथाना के गुहाला में 18 वर्षीय युवती तथा 27 व 43 वर्षीय महिला और कचरेडा रायपुर पाटन में भी 18 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण पाया गया है। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेट कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

284 में से 184 हुए स्वस्थ


11 नए पॉजिटिव के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 284 हो गई है। जिनमें से 184 स्वस्थ हो चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि रविवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर से स्वस्थ होने पर दस जनों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें पांच नीमकाथाना तथा सीकर, पिपराली, दांता व लक्ष्मणगढ के एक-एक व्यक्ति शामिल है।