
मौत की सड़क: 72 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, अब तक गई 11 जनों की जान
सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में एनएच 58 पर पिछले 72 घंटों में 11 लोग अकाल मौत ( 11 Killed in Fatehpur Rajasthan ) का शिकार हो गए। रविवार देर रात को हुए भीषण हादसे ( Road Accident in Sikar Rajasthan ) में मारे गए 7 लोगों की मौत के हरे जख्म पर बुधवार को एक हादसे ने फिर नमक छिड़क दिया। तीन दिन में दो बड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि चूरू जिले के खारिया कानीराम गांव के पास हुए सडक़ हादसे में रोलसाहबसर व फतेहपुर के सात युवकों की मौत के बाद दूसरे दिन भी गांव व समाज में शोक की लहर छाई रही।
वहीं बुधवार सुबह इसी हाइवे पर दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 8.30 बजे फतेहपुर-सालासर मार्ग पर खुड़ी गांव के पास हरियाणा के करनाल से गुजरात जा रहा एक ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में जा घुसा। फतेहपुर सदर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरी राम ने कहा कि मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी बुद्धराम जाट और गोविंद राम व यूपी के अलीगढ़ निवासी राकेश यादव व हरियाणा के लोहारू निवासी मंगतू राम के रूप में हुई है।
कोहरा बना हादसे का कारण
इलाके में बुधवार सुबह जबरदस्त कोहरे में स्थिति यह थी कि 5 मीटर देखना भी मुश्किल था। ऐसे में ही यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहनों की रफ्तार तेज थी। दोनों ही वाहनों के चालकों को कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
मौके पर ही तोड़ा दम
हादसा इतना भीषण था कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद दोनों वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें पुलिस ने के्रन की सहायता अलग कर मार्ग से हटाया।
Published on:
22 Jan 2020 05:09 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
